जिला चिकित्सालय में एक्सरे रूम के AC आउट यूनिट में शॉट सर्किट से लगी आग हुआ अफरा तफरी का महौल

जिला चिकित्सालय में एक्सरे रूम के AC आउट यूनिट में शॉट सर्किट से लगी आग हुआ अफरा तफरी का महौल
कटनी। शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में उस वक्त
अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया जब एक्सरे रूम के AC आउट यूनिट में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई । आग लगने की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचें अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाने लगे । हालाकि की आग लगने की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई हैं । वही शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ इसकी जाँच की जा रही हैं । इस संबंद्ध में जिला चिकित्सालय प्रभारी सिविल सर्जन डाक्टर यशवंत वर्मा ने जानकारी में बताया कि आग लगने कि जानकारी के तत्काल बाद मौके पर पहुंच कर अधिकारी कर्मचारियों एवं स्टाफ के द्वारा आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । जिला अस्पताल के एक्सरे रूम के AC आउट यूनिट में शॉट सर्किट किन कारणों से हुआ इसकी जाँच कराई जा रही हैं ।