अवैध धान–गेहूँ भंडारण पर जिला प्रशासन का शिकंजा बड़वारा में संयुक्त जांच दल की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों क्विंटल अनाज जब्त
अवैध धान–गेहूँ भंडारण पर जिला प्रशासन का शिकंजा
बड़वारा में संयुक्त जांच दल की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों क्विंटल अनाज जब्त
कटनी।। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अनियमितताओं पर सख्ती बरतते हुए जिला प्रशासन ने अवैध भंडारण के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर गठित खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल ने बुधवार को बड़वारा तहसील के ग्राम अमाड़ी में औचक निरीक्षण कर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित धान एवं गेहूँ जब्त किया। जांच के दौरान किसान भारती बीज उत्पादक सहकारी सोसाइटी समिति मर्यादित, अमाड़ी के गोदाम में 1466 बोरियों में भंडारित 586.40 क्विंटल धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। वहीं गुप्ता ट्रेडर्स के गोदाम में 1256 बोरियों में रखा 502.40 क्विंटल धान तथा 78 बोरियों में संग्रहित 31.20 क्विंटल गेहूँ भी नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। जब्त की गई उपज को मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए संबंधित पक्षों की सुपुर्दगी में रखा गया है। साथ ही संबंधित व्यापारियों से धान उपज से जुड़े वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य का अनुचित लाभ उठाने वाले व्यापारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। संयुक्त जांच दल द्वारा प्रतिदिन सतत कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी तथा कठोर कार्रवाइयों के संकेत दिए गए हैं। इस कार्रवाई में तहसीलदार ऋषि गौतम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्त त्रिपाठी तथा मंडी सहायक उपनिरीक्षक विकास मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की सख्ती से अवैध भंडारण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।