जनपद सीईओ ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर लिया संज्ञान टोला पहुंचकर संवेदनशीलता के साथ सुनी शिकायतें, ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करने दिए निर्देश, चौपाल लगाकर निराकरण करने किया आश्वस्त

0

जनपद सीईओ ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर लिया संज्ञान
टोला पहुंचकर संवेदनशीलता के साथ सुनी शिकायतें, ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करने दिए निर्देश, चौपाल लगाकर निराकरण करने किया आश्वस्त
कटनी।। गत दिनों समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी युजवेंद्र कोरी ने टोला पहुंचकर शिकायतकर्ताओं की बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना। उल्लेखनीय की टोला के निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे सूची में नाम नहीं जोड़े जाने और मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार के अलावा पात्र हितग्राहियों को छोड़कर करीबियों, अपात्र हितग्राहियों को रिश्वत लेकर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभान्वित कराया जा रहा है। ऐसे आरोप ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक पर टोला के निवासियों ने लगाए थे। सीईओ श्री कोरी ने ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं जांच एवं परीक्षण हेतु शिकायत से संबंधित दस्तावेज जनपद पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि शीघ्र ही चौपाल लगाकर समस्याओ का यथोचित निराकरण किया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी ने सेक्टर सुपरवाइजर मनीष हल्दकार के साथ सत्यापन कार्य का परीक्षण किया।
इन्होंने करी थी शिकायत
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ ने बताया कि ग्राम टोला के निवासी राममिलन विश्वकर्मा, संतोष रजक,किरण कोल, अंश कोल, राजेश कोल,रतिराम कोल द्वारा सर्वे सूची में नाम नहीं जोड़े जाने की शिकायत की गई थी।

मध्यान्ह भोजन को देखा,चखा और परखा
इस दौरान सीईओ श्री कोरी ने प्राथमिक शाला टोला पहुंचकर छात्र-छात्राओं को परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखा, चखा और परखा। उन्होंने स्वच्छता के साथ निर्धारित मेन्यू के अनुसार समय पर स्वादिष्ट, गरम और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए।

छात्र-छात्राओं से किया संवाद
जनपद सीईओ श्री कोरी द्वारा छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई में अब्बल रहने के साथ खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होने को कहा। इस दौरान उन्हें कक्षा तीसरी,पांचवी और छठवीं के छात्रों ने बताया गया कि सामान्य विज्ञान, गणित,अंग्रेजी और पर्यावरण की पाठ्य पुस्तक प्राप्त नहीं हुई है। सीईओ ने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्परतापूर्वक वांछित कार्यवाही करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed