स्वयं के घर का सपना हुआ साकार:-पक्के आवास पाकर हितग्राहियों के चेहरे में दिखी मुस्कान, 81 हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से हुआ आवास का आवंटन

स्वयं के घर का सपना हुआ साकार:-पक्के आवास पाकर हितग्राहियों के चेहरे में दिखी मुस्कान, 81 हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से हुआ आवास का आवंटन
कटनी।। आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत शहर के इंदिरा नगर, प्रेम नगर, सरलानगर पड़रवारा और अमकुही बस्ती में निर्मित आवासों के पात्र 81 हितग्राहियों को लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटित किए गए। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभाकक्ष में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों के भवन आवंटन की कार्यवाही रेडमाइजेशन पद्धति से की गई।
योजना के अंतर्गत कुल 171 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 137 हितग्राही पात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों में 81 हितग्राहियों द्वारा निर्धारित शुल्क की राशि जमा किये जाने पर भवनों का आवंटन किया गया। निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंदिरा नगर के 22 हितग्राहियों, सरला नगर के 5 , पड़रवारा के 4, अमकुही के 18 सहित प्रेमनगर बस्ती के 32 पात्र हितग्राहियों को भवन का लाटरी पद्धति से आवंटित किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि योजना से गरीबों का अपने घर का सपना साकार हुआ है। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, SDM प्रदीप कुमार मिश्रा, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल सदस्य एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी, नन्ही बाई तुलाराम गोटिया, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, सुखदेव चौधरी, विनोद लाला यादव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक सहित सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, प्रभारी ई-गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक, पंकज निगम, आशीष बिलैया सहित नगर निगम के अधिकारी व हितग्राहियों की मौजूदगी रही।