आठ दिवसीय शिव महापुराण का समापन आज,श्री गहोई वैश्य महिला समिति के तत्वाधान मे हुआ आयोजन, रोजाना शिवलिंग निर्माण के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

आठ दिवसीय शिव महापुराण का समापन आज,श्री गहोई वैश्य महिला समिति के तत्वाधान मे हुआ आयोजन, रोजाना शिवलिंग निर्माण के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
कटनी।। सावन माह के सुअवसर और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी जयंती के उपलक्ष्य पर श्री गहोई वैश्य समाज के तत्वाधान में गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण और असंख्य शिवलिंग निर्माण का समापन आज रविवार 3 अगस्त को हवन यज्ञ पूर्णाहुति और विशाल भंडारा के साथ होंगा। गत 27 जुलाई को कलश यात्रा के साथ शुरू हुए शिव महापुराण और पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भक्तों का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित इस आयोजन में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तिभाव के साथ किया। साथ ही पार्थिवेश्वर शिवलिंग का अभिषेक और पूजन कर पुण्य अर्जित किया। कथा व्यास आचार्य श्री नीलेश शास्त्री जी के मुखारबिंद से शिव महिमा का श्रवण करने रोजाना बड़ी संख्या में भीड़ आयोजन स्थल पर उमड़ी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन शिवमहापुराण के विविध अध्याय का सुंदर तरीके के कथा व्यास श्री शास्त्री जी द्वारा वाचन किया गया। इस दौरान शिव पार्वती विवाह, कार्तिकेय जन्म, तारकासुर वध, श्री गणेश जन्मोत्सव, देव दानव संग्राम, भद्रकाली प्राकट्य, जलंधर उत्पत्ति एवम वध, द्वादिश ज्योतिर्लिंग वर्णन और पंचाक्षर मंत्र का महात्म का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्री गहोई वैश्य महिला समिति के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
शिवमहापुराण का श्रवण कर रहे यजमानों द्वारा शनिवार को हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई। वहीं आज रविवार की सुबह 8 बजे से आम भक्तों द्वारा हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति दी जाएगी। तदुपरांत दोपहर 12 बजे से ब्राह्मण भोज और आम भंडारा का आयोजन किया गया है।