रैकी कर किया था सूना घर टारगेट कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई से गांधीगंज में ट्रांसपोर्टर के घर लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, पहले की रैकी, फिर बनाया निशाना चार आरोपी हवालात में-दो फरार

रैकी कर किया था सूना घर टारगेट कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई से गांधीगंज में ट्रांसपोर्टर के घर लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, पहले की रैकी, फिर बनाया निशाना चार आरोपी हवालात में-दो फरार
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने गांधीगंज क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिल जैन के सूने घर में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पहले घर की रैकी की और फिर मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से नगदी व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
17 अगस्त को अनिल जैन अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जब 19 अगस्त को लौटकर घर आए तो ताले टूटे मिले और घर से सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरी हो चुकी थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 751/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्कॉड व सायबर टीम की मदद से जांच की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने पर दो संदिग्ध रैकी करते नजर आए। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ पर भी संदिग्धों के घूमने की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि संदिग्ध सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में ठहरे थे। होटल से सीसीटीवी व रिकार्ड लेने के बाद पुलिस ने सायबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से उनकी तलाश शुरू की। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम सागर पहुंची और वहां से दो आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार की और अपने अन्य साथियों के नाम बताए।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजेश विश्वकर्मा पिता कीरथ विश्वकर्मा, उम्र 50 वर्ष, निवासी कछियाना मोहल्ला, सागर
2. देवी लडि़या पिता फागू लडि़या, उम्र 40 वर्ष, निवासी केवलारी थाना केसली, सागर
3. सुरेन्द्र लाल अहिरवार पिता मुकुन्दी लाल अहिरवार, उम्र 59 वर्ष, निवासी नया बाजार, दमोह
4. शुभम उर्फ गोलू सोनी पिता मदन गोयल, उम्र 30 वर्ष, निवासी सदर बाजार थाना केंट, सागर
फरार आरोपी
अर्चना विश्वकर्मा (राजेश विश्वकर्मा की पत्नी)
राजेश विश्वकर्मा का लड़का
(दोनों चोरी की रकम और जेवर लेकर फरार बताए गए हैं।) कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लाकर न्यायालय में पेश किया और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस टीम ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर व नगदी जब्त किए हैं।