पुलिस से आम नागरिकों की उम्मीद पुलिस चुनौती के तौर पर लेकर अपराधियों को अविलंब करें गिरफ्तार और जिले में रखें विधि व्यवस्था नियंत्रण नगर में लगातार हो रही है चाकूवाजी की वारदात के बाद वारदात अपराधियों पर नहीं लग पा रहा अंकुश

पुलिस से आम नागरिकों की उम्मीद पुलिस चुनौती के तौर पर लेकर अपराधियों को अविलंब करें गिरफ्तार और जिले में रखें विधि व्यवस्था नियंत्रण
नगर में लगातार हो रही है चाकूवाजी की वारदात के बाद वारदात अपराधियों पर नहीं लग पा रहा अंकुश
कटनी।। पिछले दो सें तीन दिनों के अंदर अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। बदमाश खुलेआम मारपीट और चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सचिन निषाद पिता बल्ली निषाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी का खिरहनी फाटक को कुछ चार सें पांच बदमाशो नें चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष का इलाज चल रहा है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन को विशाल शर्मा,मयंक अग्रवाल ,आकाश गुप्ता सहित 4 से 5 लोग नें चाकू मार कर घायल किया है। वही लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। नतीजतन अपराधी खुलेआम वारदात पर वारदात किए जा रहे हैं।
प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त एक्शन कार्यवाही के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अपराध पर अंकुश लगाने को थानेदारों, चौकी प्रभारियों व सिपाहियों के साथ पुलिस द्वारा प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त एक्शन कार्यवाही की गई। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने क्षेत्र भ्रमण, गुंडा बदमाश सहित अवैध कारोबार में संलिप्त ठिकानों में दी दबिश। फरार वारंटी आरोपियों के घर में जांच करते दिखी और एसपी ने कहा लोग रहे सुरक्षित इसलिए निकली पुलिस, बदमाश या तो गलत काम छोड़ दे या फिर शहर परन्तु शहर में अपराध लगातार बढ़ रहा है। पुलिस नें कुछ मामलों में इनामी बदमाशों और आरोपियों कों जरूर दबोच रही है, लेकिन अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। शहर में चाकू की वारदातों से लोगों के बीच दहशत का माहौल है।ऐसे में पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि पुलिस चुनौती के तौर पर लेकर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जिले में विधि व्यवस्था को अपने नियंत्रण में रखें।