सड़क पर दिखा गुंडागर्दी का चेहरा, CCTV फुटेज से खुला मामला,टहलने निकले नरेंद्र को नहीं था अंदाज़ा, इंतज़ार कर रही थी बेरहमी , एक आरोपी गिरफ्तार

सड़क पर दिखा गुंडागर्दी का चेहरा, CCTV फुटेज से खुला मामला,टहलने निकले नरेंद्र को नहीं था अंदाज़ा, इंतज़ार कर रही थी बेरहमी , एक आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में रविवार की देर रात एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, नई बस्ती निवासी नरेंद्र पंजवानी रविवार रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहलने निकले थे। उसी दौरान अचानक क्षेत्र के ही दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में आशु बालानी नामक युवक की पहचान हुई है, जो अपने एक अन्य साथी के साथ नरेंद्र पंजवानी पर टूट पड़ा और बिना किसी स्पष्ट कारण के बुरी तरह से मारपीट की। घटना की सूचना पीड़ित नरेंद्र ने कोतवाली थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी आशु बालानी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम प्रतीत होती है। आरोपी द्वारा पूर्व विवाद के चलते जानबूझकर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की तत्परता की भी सराहना हो रही है। नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।