किसानों ने किया बिजली विभाग स्लीमनाबाद का घेराव , मुर्दाबाद के लगाए नारे पूरा छेत्र बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से पूरी तरह त्रस्तलगाया आरोप
किसानों ने किया बिजली विभाग स्लीमनाबाद का घेराव , मुर्दाबाद के लगाए नारे पूरा छेत्र बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से पूरी तरह त्रस्तलगाया आरोप
कटनी॥ जिले की स्लीमनाबाद छेत्र मे क्षेत्रीय ग्रामीणों और किसानों ने विद्युत मंडल स्लीमनाबाद का घेराव करते हुए जम कर विरोध किया! बहोरीबंद मोड़ से सभी ग्रामीणों एवं किसान वर्ग ने विद्युत मंडल के विरोध में रैली निकाली नारे बाजी करते हुए सभी लोग बिजली विभाग पहुंचे और अधिकारियों का जम कर विरोध किया ! किसान और ग्रामीणों नें बताया की पूरे क्षेत्र में बिजली की भीषण समस्या बनी हुई है इसे लेकर के स्लीमनाबाद छेत्र वासियों ने विद्युत मंडल का घेराव किया पूरे नारे बाजी के साथ मिलकर विरोध दर्ज कराया !
बिजली विभाग के एई नें ग्रामीण जनों एवं किसानों को आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर बिजली की समस्या का निदान हो जाएगा जहां ट्रांसफार्मर जले है बदल दिए जाएंगे बिजली से किसानों को परेशानी ना हो ऐसा उपाय किया जाएगा!
3 घंटे चला इस घेराव में लोगो ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को खुली चुनौती दी है अगर एक सप्ताह में समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी !