दीपोत्सव पर्व का आयोजन एक नवम्बर को, देव प्रबोधिनी एकादशी पर कटायेघाट 15 हजार दीयों से होगा रोशन,संध्या संगीत में प्रख्यात भजन गायक नमन तिवारी देंगे प्रस्तुति
 
                दीपोत्सव पर्व का आयोजन एक नवम्बर को, देव प्रबोधिनी एकादशी पर कटायेघाट 15 हजार दीयों से होगा रोशन,संध्या संगीत में प्रख्यात भजन गायक नमन तिवारी देंगे प्रस्तुति
कटनी।। देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर 1 नवंबर, 2025, विक्रम संवत् – 2082, कार्तिक शुक्ल एकादशी पर सायं दीपोत्सव पर्व-2025 के तहत कटनी के कटायेघाट में 15 हजार दीप प्रज्ज्वलन एवं 5 पंडितों द्वारा महाआरती की जायेगी। इन दीपों से श्रीरामचंद्र जी, माता सीता जी, माँ नर्मदा मैया, माँ मंदाकिनी मैया की दीप आराधना की जाएगी। संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। भक्ति संगीत संध्या में शनिवार की शाम 6:30 बजे कटायेघाट में ख्यातिलब्ध कलाकार एवं नर्मदापुरम के भक्ति गायक नमन तिवारी एवं साथी भाग लेंगे। यह आयोजन श्रीरामचन्द्र पथ गमन न्यास, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से संयोजित किया जाएगा।
 
                                             
                                             
                                             
                                        