मधई मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा पांच दिवसीय श्री बजरंग कटायेघाट मेला का शुभारंभ 5 नवंबर से 9 नवंबर तक श्रद्धा और उत्साह का होगा संगम,निगमायुक्त तपस्या परिहार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपे दायित्व, तैयारियां अंतिम चरण में
मधई मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा पांच दिवसीय श्री बजरंग कटायेघाट मेला का शुभारंभ
5 नवंबर से 9 नवंबर तक श्रद्धा और उत्साह का होगा संगम,निगमायुक्त तपस्या परिहार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपे दायित्व, तैयारियां अंतिम चरण में
कटनी। परंपरा, संस्कृति और आस्था का प्रतीक श्री बजरंग कटायेघाट मेला इस वर्ष भी पूरे वैभव और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। नगर की धार्मिक परंपरा में विशेष स्थान रखने वाला यह मेला 5 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक चलेगा। आयोजन का शुभारंभ 5 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे मधई मंदिर से भगवान श्री बजरंग बली की शोभायात्रा के साथ होगा। मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम कटनी ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी हैं। निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता को मेला प्रभारी तथा राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक को सहायक मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है।निगमायुक्त ने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
भक्तिभाव, सांस्कृतिक उत्साह और जनभागीदारी से परिपूर्ण यह मेला इस वर्ष भी नगर की धार्मिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।