मैदान लेने लगा अंतर्राष्ट्रीय प्ले ग्राउंड का आकार, विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने किया निर्माणाधीन फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड का निरीक्षण,नगर को मिलेगा इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कॉम्पलेक्स

मैदान लेने लगा अंतर्राष्ट्रीय प्ले ग्राउंड का आकार, विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने किया निर्माणाधीन फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड का निरीक्षण,नगर को मिलेगा इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कॉम्पलेक्स
कटनी।। पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मैदान को व्यस्थित करने योजना अब साकार रूप ले रही हैं। नगर के फारेस्टर प्ले-ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा हैं। करोड़ों रुपए लागत से बनने वाले इस इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में गुणवत्ता, डिजायन और ड्राइंग का खास ध्यान रखा गया हैं। इसमें ऐसी सुविधाएं भी देने की कोशिश की जा रही हैं कि जिससे आने वाले समय में यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो सके। उक्त आशय मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने प्ले ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान मिडिया के सामने व्यक्त किए।
विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्टेडियम की डिजाइन और निर्माण इस प्रकार से किया जा रहा हैं ताकि भविष्य में यहां पर क्रिकेट का और हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय मैच का भी आयोजन कराया जा सके।
विधायक ने निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निर्माण का स्वरूप भी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए। श्री जायसवाल ने बताया कि यहां फारेस्ट प्लेगाउंड में हॉकी टर्फ, बाउंड्रीवॉल, मल्टीपर्पस क्रिकेट स्टेडियम, फुटबॉल मैदान, सर्वसुविधा युक्त हॉल का निर्माण, इंडोर गेम के लिए हॉल, बैडमिंट कोट, प्रसाधन, शेड सहित लगभग 12 खेलो के लिए उच्च स्तरीय सुविधा मौजूद रहेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक संदीप जायसवाल के साथ पुलिस हाउसिंग बोर्ड जबलपुर के अधिकारी जिसमे परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव,सहायक यंत्री अजय कोरी एवं खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।