श्रीमद भागवत कथा का हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ विसर्जन, प्रसाद ग्रहण करने उमड़े श्रद्धालु विशाल भंडारे में सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, आयोजक मंडल ने सभी के हृदय से जताया आभार

0

श्रीमद भागवत कथा का हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ विसर्जन, प्रसाद ग्रहण करने उमड़े श्रद्धालु
विशाल भंडारे में सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, आयोजक मंडल ने सभी के हृदय से जताया आभार
कटनी। राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा व दिव्य दरबार के आठवें दिन संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में पुरोहितों द्धारा हवन पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12बजे से कथा पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आस्था परिवार एवं आयोजन टीम द्बारा श्रद्धालुओं को कुर्सी टेबिल पर बैठाकर प्रसाद भोजन खिलाया गया। सायं तक करीब 25 हजार श्रद्धालुओं द्बारा प्रसाद ग्रहण किया गया।आयोजक प्रवीण बजाज ने धार्मिक आयोजन की सफलता पर पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन,प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं आयोजन समिति के समस्त लोगों एवं श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये कहा कि सभी के सहयोग और सहभागिता से कार्यक्रम सफल हो सका।
इस मौके पर आस्था परिवार प्रमुख प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज, राहुल बजाज, श्रीमति मेघा बजाज ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भगवान दास माहेश्वरी अभिलाष दीक्षित, सीए सुशील शर्मा, पप्पू अग्रवाल, प्रकाश टिल्लू सिंघानिया, पावस अग्रवाल, किशन तीर्थानी, संजीव सूरी, नरेश अग्रवाल, संजू नाकरा, संजय खंडेलवाल, गौरव सूरी, पंकज अग्रवाल, डा राजीव बजाज, डा मनीष गट्टानी, संपत गट्टानी, पप्पू सरावगी, राजु अग्रवाल, राजेन्द्र दुबे, पप्पू भैया, मनोज बवेले, लखमी चंद गंगवानी, शिब्बू साहू, रमेश सोनी, मोती बजाज, प्रसन्न बजाज, प्रफुल्ल बजाज, मयंक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पप्पू सरावगी, पंकज सरावगी, केके सरावगी, पंकज अग्रवाल, रमेश कुमार शर्मा, किशन लाल शर्मा, किशन नंदू खंताल, राजा अग्रवाल, वेंकट सोमानी, राजू ताम्रकार, अजय शर्मा, राजेन्द्र नाहर, गुरू हरीश जैन, राकेश गौतम मामा, अमन गुप्ता सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed