प्रभारी मंत्री की धौंस@अतिक्रमणकारी ने नपाकर्मियों से की मारपीट

0

शहडोल। खुद को प्रदेश सरकार के कैबिनेट और जिले के पालक मंत्री रामखेलावन पटेल का रिश्तेदार बताने वाले डॉक्टर कुलदीप पटेल और उनकी पत्नी श्रीमती नीलम पटेल ने आज नगर पालिका शहडोल के शासकीय कर्मचारियों से बदतमीजी की और उनके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की इस पूरे मामले के संदर्भ में बताया गया कि एक्शन अस्पताल के संचालक भारतीय जनता पार्टी के व्यवहारी के नेता शत्रुघ्न पटेल के दामाद डॉक्टर कुलदीप पटेल ने शहडोल नगर पालिका अंतर्गत इंदिरा चौक से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग में एक भूखंड बीते वर्षाे क्रय किया था, जहां बिना निर्माण की अनुमति के ही निर्माण किया जा रहा था, जिस के संदर्भ में नगर पालिका ने निर्माण न करने का नोटिस भी जारी किया था। बीते दिन ही उक्त निर्माण स्थल के आस-पास के दर्जनों रहवासी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से शिकायत पत्र लेकर मिले थे, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उसके द्वारा यहां अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, जिससे आम निस्तार के रास्ते बंद हो जाएंगे। इसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कुछ घंटे पहले नगर पालिका शहडोल की टीम मौके पर निर्माण कार्य रुकवाने के संदर्भ में पहुंची थी, जिसके साथ दोनों पति-पत्नी के द्वारा अभद्रता की गई और शासकीय काम में व्यवधान उत्पन्न करते हुए शासकीय काम पर गए कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की की गई, यह भी जानकारी सामने आई कि यह निर्माण कार्य चोरी छुपे बीती रात को भी किया जा रहा था, जिसे नगरपालिका के कर्मचारियों ने आकर रोका था, लेकिन सुबह होते-होते फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, आस-पास के रहवासियों का मानना है कि डॉक्टर कुलदीप पटेल और उनकी पत्नी श्रीमती नीलम पटेल भाजपा के नेता शत्रुघ्न पटेल जोकि रिश्ते में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के समधि या अन्य रिश्तेदार लगते हैं, उनके द्वारा पूरे जिला प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है। नाम में छुपाने की शर्त में नगरपालिका के साथ ही राजस्व अमले के अधिकारी, पुलिस विभाग के जिम्मेदार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि सीधे मंत्री का फोन पर कार्यवाही ना करने के लिए आता है तथा अवैध अतिक्रमण की छूट देने के लिए वहां से फोन आता है।

जिस कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं, आज दोनों पति-पत्नी ने हद लांघी और शासकीय काम में व्यवधान पैदा कर दिया, अचरज की बात तो यह है कि काफी समय बीतने के बाद भी सूचना मिलने के उपरांत पुलिस की टीम वहां पर नहीं पहुंची है और शासकीय कर्मी भाजपा नेता के रिश्तेदार के दबाव के आगे खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। जिस स्थान पर यह विवाद हुआ है, वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच चुके हैं और यह बात पूरे शहर में फैलती जा रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी तो हो ही रही है साथ ही लोग खुलकर प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल और उनके रिश्तेदारों के द्वारा की जा रही मनमानी को भी चर्चा में ला रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, स्थानीय विधायक जयसिंह मरावी तथा कलेक्टर श्रीमती वंदना व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक आदि से अपेक्षा की है कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करें और अवैध अतिक्रमण को यहां से हटाए और नगर पालिका के कर्मचारी तथा आमजन जिससे अमन चौन से रह सके। खबर है कि अवैध निर्माण रोकने गये मयंक मिश्रा राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र सोनी, राम जी वर्मा, नीलमन बैगा, रामचरण बैगा, शिवेन्द्र पाण्डेय, फायर विभाग से मोहम्मद इजरायल खान, सरोज अहमद, भवन अधिकारी शरद द्विवेदी, मनीष वर्मा, मृगेन्द्र वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, भूपेश कोहरे के साथ अभद्रता की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *