अपहृता की सूचना देने वाला मुखबिर इनाम का होगा हकदार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर के धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृता रोशनी अहिरवार पिता हरिलाल अहिरवार उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम करहीटोला कदौडी थाना जैतपुर जो 10 फरवरी 2020 से अपहृत है। जो किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है या कही दिखाई देती है तो इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शहडोल के मोबाइल नंबर 7049100460, उप निरीक्षक वैष्णवी पांडे 7587635971 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष शहडोल के मोबाइल नंबर 7049101052 पर सूचना दे एवं सूचना देने वाले का नाम सर्वदा गोपनीय रखा जाएगा एवं नियम अनुसार मुखबिर इनाम राशि का हकदार भी होगा।