घर का भेदी ही बना चोरों का साथी दिया रास्ता,मालिक के ही घर में कराई चोरी पुलिस ने घंटे भर में सुलझाई गुत्थी खोला राज़

0

घर का भेदी ही बना चोरों का साथी दिया रास्ता,मालिक के ही घर में कराई चोरी पुलिस ने घंटे भर में सुलझाई गुत्थी खोला राज़
कटनी।। ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी इलाके में हुई एक चोरी ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया। मामला जितना साधारण दिख रहा था, उतना था नहीं। पुलिस जब गहराई में पहुँची, तो सामने आया कि जिस शख्स पर भरोसा कर घर सौंपा गया था, वही भरोसा तोड़कर चोरों का हमराज़ बन बैठा। 23 अगस्त की शाम को मधुवन एजेंसी फर्म के मालिक नीरज गौतम अपने पिता से मिलने कैमोर गए थे। घर पर सन्नाटा था। 25 अगस्त की दोपहर जब वे लौटे तो नज़ारा देखकर पैरों तले ज़मीन खिसक गई घर का ताला टूटा हुआ, कमरे अस्त-व्यस्त और पलंग का दराज़ फाड़ा जा चुका था। उसमें रखे 90 हजार रुपये गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र ने तुरंत टीम बनाई। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। जांच में धीरे-धीरे खुलासा हुआ कि यह कोई बाहरी चोरी नहीं थी, बल्कि अंदरूनी राज़ था। संदेह की सुई उस शख्स पर गई, जिस पर मालिक का पूरा भरोसा था एजेंसी में काम करने वाला अखिलेश यादव। पूछताछ और सबूतों से साफ हो गया कि अखिलेश ने ही घर की पूरी जानकारी दो बाहरी शातिर चोरों को दी थी। अतुल उर्फ मोदी वंशकार, पिता धन्नू वंशकार, उम्र 29 वर्ष, निवासी नदी पार बस स्टैंड थाना कोतवाली पहले से 17 आपराधिक मामलों में संलिप्त।
जिसके खिलाफ थाना कुठला में 7 एवं थाना कोतवाली कटनी में 10 पूर्व अपराध पंजीबद्ध हैं। संजय यादव, पिता श्यामलाल यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी द्वारा थाना कोतवाली जिसके खिलाफ पहले से जुआ और चोरी के मामले दर्ज थे। जिसके विरुद्ध थाना कुठला में जुआ का एक अपराध एवं कोतवाली कटनी में चोरी का एक अपराध पहले से दर्ज है। अखिलेश यादव, पिता कमलेश यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी द्वारा थाना कोतवाली जो प्रार्थी की एजेंसी में कार्यरत था और इस वारदात का मुख्य सूत्रधार निकला। तीनों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। कुठला पुलिस ने अपनी तेजी दिखाते हुए चंद घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गई रकम भी बरामद कर ली। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed