विधानसभा में गूंजा ग्रामीण सड़क निर्माण का मुद्दा,विधायक संजय पाठक ने नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच सड़क निर्माण की उठाई मांग,किसानों को 20 किलोमीटर के चक्कर से मिलेगी राहत

0

विधानसभा में गूंजा ग्रामीण सड़क निर्माण का मुद्दा,विधायक संजय पाठक ने नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच सड़क निर्माण की उठाई मांग,किसानों को 20 किलोमीटर के चक्कर से मिलेगी राहत
कटनी।। मानसून सत्र के दौरान प्रदेश विधानसभा में विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने क्षेत्रीय किसानों की बड़ी समस्या को उठाते हुए ग्राम नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच नई सड़क निर्माण की मांग रखी। विधायक ने कहा कि इन दोनों प्रमुख गांवों के बीच सीधे संपर्क का कोई पक्का मार्ग नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री पाठक ने जानकारी दी कि वर्तमान में लोगों को नदावान से कुठिया मंहगमा पहुंचने के लिए बघैहा मोड़ होते हुए करीब 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। यह न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि पेट्रोल-डीजल के खर्चे से किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में ग्रामीण पगडंडी के सहारे आवागमन कर लेते हैं, परंतु बरसात के मौसम में पगडंडी कीचड़युक्त और अवरुद्ध हो जाती है, जिससे मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर जैसे वाहन फंस जाते हैं और आवागमन ठप हो जाता है। विधायक संजय पाठक ने बताया कि यदि महज 3–4 किलोमीटर की दूरी में सड़क का निर्माण कर दिया जाए, तो आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस कार्य को अति आवश्यक बताते हुए सड़क निर्माण को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की। विधानसभा के पटल से उन्होंने संबंधित विभाग मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव से सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *