साजिश की परतें खुलीं, एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में खूनी साजिश का मास्टरमाइंड नीरु भोजवानी गिरफ्तार अब आया सामने साजिश का सरगना…रंजिश, साजिश और कत्ल का पर्दाफाश
साजिश की परतें खुलीं, एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में खूनी साजिश का मास्टरमाइंड नीरु भोजवानी गिरफ्तार अब आया सामने साजिश का सरगना…रंजिश, साजिश और कत्ल का पर्दाफाश
::: गगन बजाज की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने फिर हासिल की बड़ी सफलता। हत्या के पीछे की साजिश और मुख्य सरगना की भूमिका पर अब से उठने लगी हैं परतें। आखिर कौन था गगन का दुश्मन? क्यों रची गई यह खूनी साजिश?
कटनी।। गगन बजाज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। माधवनगर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या प्रकरण में एक और आरोपी नीरु उर्फ नीरज भोजवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस आरोपी की भूमिका पूरी घटना में षड्यंत्रकारी बताई जा रही है। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय दुबे, आशीष तिवारी और शाहिल वाधवानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया था। दिनांक 05 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 12:15 बजे, सोनम चांदवानी ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसी की पड़ोसन रिया भागचंदानी उनके घर आई और बताया कि उसके पड़ोसी गगन उर्फ गागा बजाज पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। रिया के अनुसार, गगन बजाज के घर के सामने ही तीन व्यक्ति अभय दुबे, आशीष और एक अन्य युवक गगन पर चाकू से वार कर रहे थे। गगन खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था। सोनम मौके पर पहुंची तो तीनों हमलावर दो पहिया वाहन से फरार हो गए। घायल गगन को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया था।
माधवनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। गगन की मौत के बाद अपराध में धारा 103(1) का इजाफा किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और साइबर साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना के बाद आरोपी जबलपुर की दिशा में भाग निकले थे। माधवनगर पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त रूप से पीछा कर स्लीमनाबाद के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी शाहिल वाधवानी से पूछताछ और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर यह खुलासा हुआ कि हत्या की योजना में नीरु उर्फ नीरज भोजवानी की प्रमुख भूमिका रही है। उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने 20 अक्टूबर 2025 को नीरज भोजवानी को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में उसे न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारण, हथियार की बरामदगी और संभावित अन्य सहयोगियों की जानकारी मिल सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। जांच दल यह भी पता लगा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, वित्तीय लेनदेन या किसी व्यक्तिगत विवाद की भूमिका तो नहीं थी। अभी पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियारों, फरार सहयोगियों, और साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। लेकिन सवाल अब भी वही है — क्या यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा थी या इसके पीछे छिपा है कोई और गहरा रहस्य? पुलिस की जांच से जल्द खुलेंगे कई राज़…