बिरुहली के लुटनी की धार का जंगल में ले जाकर प्रेमी ने की गला घोट कर की युवती की हत्या, डेढ़ माह से बात ना करने को लेकर था नाराज
बिरुहली के लुटनी की धार का जंगल में ले जाकर प्रेमी ने की गला घोट कर की युवती की हत्या, डेढ़ माह से बात ना करने को लेकर था नाराज
कटनी ॥♦ माधव नगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पिता की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जाँच पड़ताल की तों सबके होश उड़ गए। मामला चौकाने वाला था जहॉ पर प्रेमी युवक ने युवती की हत्या सिर्फ इसलिए की कि वह डेढ़ माह से प्रेमी युवक से बात नही कर रही थी जिसके बाद प्रेमी ने युवती कि हत्या करने का विचार बना कर उसे ग्राम खरखरी के आगे ग्राम बिरुहली के पास लुटनी के धार का जंगल में 2 किमी अंदर ले जाकर गला घोट कर युवती की हत्या करडाली और लाश को वही छोड़कर भाग निकला । आरोपी युवक के विरुध्द अपराध क्र-584/23 धारा 302, 201 भादवि दर्ज कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां पर से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इसी संबंद्ध मे पूर्ण प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नैगवों थाना बडवारा निवासी युवती अंजना सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष विगत एक साल से एल आई सी के पास छात्रावास में रहकर गर्ल्स कालेज कटनी मे पढ़ाई कर रही थी । दिनांक 12 जून 2023 को दिन में छात्रावास से अंजना पेपर देने कालेज जा रही बोलकर निकली थी और अचानक गायब हो गयी। अंजना के गायब होने की जानकारी उसके पिता अनिल सिंह को लगने पर दिनांक 13/06/23 को थाना माधवनगर में उपस्थित होकर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसपर माधव नगर पुलिस नें गुम इंसान क्रमांक 64/23 पंजीबद्ध कर जांच में लिया। जिसमें अनिल सिंह ,ललिता बाई ,दीपशिखा और हेमलता बैरागी के कथन दर्ज किए गए। गुम इंसान की जाँच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम पटौहा थाना रीठी निवासी शिवमंगल सिंह ठाकुर उर्फ मोनू ठाकुर के द्वारा मृतिका अंजना सिंह को अपने साथ ले गया था । गायब किये जाने के तथ्य जाँच में आने पर शिवमंगल सिंह ठाकुर को दिनांक 07 जुलाई 2023 को थाने बुलाकर अत्यंत बारीकी से पूछताछ की गयी जिस पर आरोपी शिवमंगल सिंह उर्फ मोनू ठाकुर ने गायब हुई युवती के माता पिता के समक्ष बताया कि ग्राम नैगवों में उसकी बहन की ससुराल है जो बहन के यहाँ आने जाने से उसका अंजना सिंह से परिचय हो गया और धीरे -धीरे दोनो का आपस में मिलना जुलना शुरु हो गया। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ मे शिवमंगल सिंह उर्फ मोनू ठाकुर
ने बताया कि अंजना सिंह ने मुझसे एक डेढ़ माह से बात नही कर रही थी और मुझे लगा दूसरे से बात करने लगी है तो मेरे मन में उसकी हत्या करने का विचार आ गया। जिस पर शिवमंगल सिंह ने 12 जून 2023 के लगभग 12 बजे एल आई सी के सामने मोटर सायकल मे खड़ा होकर अंजना का इंतजार करने लगा अंजना सिंह लगभग 12:35 बजे अपनी सहेली दीपशिखा के साथ आयी जिन्हे मोटर सायकल में बैठाया और अंजना की सहेली दीपशिखा को मिशन चौक में छोड़ दिया। अंजना सिंह को अपने साथ मोटर सायकल से अपने साथ घुमाने की बात कहकर कैलवारा रीठी मार्ग मे ग्राम खरखरी के आगे ग्राम बिरुहली के पास लुटनी के धार का जंगल में 2 किमी अंदर पहाड़ियों चट्टानों और पेड़ों से घिरे के जंगल के बीच में ले गया। जहॉ पर अंजना सिंह से बातचीत के दौरान शिवमंगल सिंह उर्फ मोनू ठाकुर ने अंजना सिंह का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। और अंजना सिंह के दुपट्टे से उसके शव को चार के पेड में पीछे बाँध दिया। आरोपी
शिवमंगल सिंह ठाकुर उर्फ मोनू ठाकुर से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर ले जाकर देखा गया तो लुटनी की धार का जंगल रोड से 02 किमी अंदर जहाँ पर एक चार के पेड में एक दुपट्टा बँधा हुआ मिला और आसपास एक नर कंकाल बिखरा हुआ कई भागों में पाया गया । मोके से प्राप्त दुपट्टा जूते एवं कपडे आदि के आधार पर अंजना सिंह के माता पिता ने कंकाल की पहचान अंजना सिंह के रूप में की। आरोपी युवक के विरुध्द अपराध क्र-584/23 धारा 302, 201 भादवि दर्ज कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां पर से आरोपी को जेल भेज दिया गया।