जमीनी विवाद पर खेत में जबरजस्ती लेकर घुसा ट्रेक्टर.मना किया तों चढ़ाने का किया प्रयास विजयराघवगढ़ के कारीतलाई ग्राम की घटना खेत में ट्रैक्टर दौड़ाते आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

0

जमीनी विवाद पर खेत में जबरजस्ती लेकर घुसा ट्रेक्टर.मना किया तों चढ़ाने का किया प्रयास
विजयराघवगढ़ के कारीतलाई ग्राम की घटना खेत में ट्रैक्टर दौड़ाते आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

(halehulchal वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है)

 

कटनी । जिले के विजयराघवगढ़ के कारीतलाई ग्राम में
झगड़े का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है । जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष नें तों जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जबरजस्ती ट्रैक्टर लेकर खेती की जमीन पर घुस कर चारों तरफ गोल गोल तेज गति से ट्रैक्टर चलाने लगा,जब दूसरे पक्ष ने मना किया तों वह तेज गति से खेत में दौड़ा रहा ट्रैक्टर महिला पर चढ़ाने का प्रयास किया । जिस पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया गया है जिसका उपचार जारी है । घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस मे दर्ज कराई गई है पुलिस मामलें की विवेचना मे जुट गई है।

(halehulchal वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है)

 

बता दें कि विजयराघवगढ़ के कारीतलाई ग्राम में मीरा बाई विश्वकर्मा के परिवार और ओमप्रकाश विश्वकर्मा के परिवार के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के नाम जमीन है तो दूसरे पक्ष आधी जमीन पर अपना हक कब्जा चाहता है । आरोप है कि शुक्रवार की सुबह एक पक्ष इसी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया और दूसरे पक्ष ने मना किया तों उसने खेत मे दौड़ा रहा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया जिसमे 60 वर्षीय मीरा बाई विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के परिजनों ने कहा कि जमीन को लेकर लंबे समय से ओमप्रकाश विश्वकर्मा से उनका विवाद चल रहा है। गत 7 जुलाई की सुबह लगभग 9:00 बजे ओम प्रकाश अपना ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंच गया जब उसे मना किया तो उसने पागलों की तरह ट्रैक्टर खेत में दौड़ते हुए मीरा बाई विश्वकर्मा के परिजनों के ऊपर चढ़ाना चाहा। जिसमें मीराबाई ट्रैक्टर की चपेट में आ गई,काफी देर हंगामा होने पर गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए।

(halehulchal वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed