‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का मुख्य कार्यक्रम विजयराघवगढ़ किला परिसर में, देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का मुख्य कार्यक्रम विजयराघवगढ़ किला परिसर में, देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
कटनी – ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विजयराघवगढ़ स्थित किले में होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुये एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चन्द्रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम 12 मार्च को सांय 6 बजे से 8 बजे तक किला परिसर में आयोजित होगा। जिसमें देश-भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण और विभिन्न विभागों के लोक सेवक भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक “आज़ादी का अमृत महोत्सव“ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेशभर में “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।