महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा-सुविधा सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी

0

महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा-सुविधा सुधार के सख्त निर्देश
गौ सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी
कटनी।। नगर निगम द्वारा संचालित अमीरगंज स्थित कांजीहाउस में गौ माता एवं नंदियों की देखरेख को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गौ सेवकों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि गौ सेवा अत्यंत संवेदनशील कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।
महापौर ने पशुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कांजीहाउस परिसर में अतिरिक्त शेड लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि मौसम के प्रभाव से गौ माता एवं नंदियों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने तथा रात्रिकालीन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हाई मास्ट लाइट लगाए जाने हेतु नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान पशुओं के भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की शुद्धता एवं परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी बारीकी से समीक्षा की गई। महापौर ने निर्देश दिए कि सभी पशुओं को समय पर पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। तैनात कर्मी का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर महापौर ने उसे तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए तथा इस महत्वपूर्ण दायित्व पर जिम्मेदार एवं संवेदनशील कर्मी की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित गौ सेवकों ने सुविधाओं के विस्तार, संसाधनों में वृद्धि, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए और गौ सेवकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं गौ सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed