कटायेघाट मोड़ से बरगवां तक चल रहे निर्माण कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण सुगम व सुरक्षित आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता—उच्च गुणवत्ता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
कटायेघाट मोड़ से बरगवां तक चल रहे निर्माण कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
सुगम व सुरक्षित आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता—उच्च गुणवत्ता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
कटनी।। नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा कटायेघाट मोड़ से बरगवां तक किए जा रहे सीवर लाइन विस्तार एवं रेस्टोरेशन उपरांत डामरीकरण कार्यों का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद शशिकांत तिवारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा तथा सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने सुभाष ट्रांसपोर्ट के पास जारी डामरीकरण कार्य का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों एवं एजेंसी प्रतिनिधियों से तकनीकी पक्ष, उपयोग हो रही सामग्री तथा समय-सीमा की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उपयोग में लाई जाए और कार्य तय मानकों के अनुरूप तेजी से पूरा किया जाए।
महापौर श्रीमती सूरी ने रोड की लेवलिंग, रोलिंग तथा किनारों की मजबूती पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही मार्ग में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में सड़क पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए गड्ढों की फिलिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा संसाधनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय व्यवसायियों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुना तथा भरोसा दिलाया कि शहर के विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह भी महापौर ने इसी मार्ग का निरीक्षण कर डामरीकरण शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए थे।
सागर पुलिया से हाउसिंग बोर्ड मार्ग का भी निरीक्षण
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सागर पुलिया से हाउसिंग बोर्ड तक के मुख्य मार्ग का भी निरीक्षण किया। सड़क की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी गड्ढों की तुरंत फिलिंग कराने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि इस व्यस्त मार्ग पर अत्यधिक यातायात होने से गड्ढे दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, इसलिए मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की देरी या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य त्वरित एवं उच्च गुणवत्ता से पूर्ण किए जाएं, ताकि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।