नवीन शाला भवन का महापौर ने किया निरीक्षण, छात्रों को साइकिल वितरित कर दिया शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

नवीन शाला भवन का महापौर ने किया निरीक्षण, छात्रों को साइकिल वितरित कर दिया शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कटनी।। नगर निगम द्वारा वेंकट वार्ड स्थित शासकीय निषाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन शाला भवन का रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, महापौर परिषद सदस्यगण, निर्माण एजेंसी प्रतिनिधि एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने भवन के जी+1 स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों, अलग-अलग बनाए गए छात्र-छात्राओं के शौचालय, पेयजल, पंखे, खिड़कियों में स्लाइडर व जाली, कक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था तथा दरवाजों पर स्टॉपर जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर भवन को लोकार्पित करने और कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद कर शिक्षा, सामान्य ज्ञान, रुचिकर विषयों व जीवन के लक्ष्य को लेकर प्रेरणादायक चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल व्यवस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है, और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं — संदीप बर्मन, हीर केवट, काजल रजक, पूजा वर्मा एवं शालिनी चौधरी को साइकिल वितरित की गई। छात्रों ने तालियों के साथ महापौर का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पार्षदों, शिक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए।

सफाई व्यवस्था पर दिया विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्कूल परिसर, लाइब्रेरी और जल संरचना की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। पानी टंकी के पास पड़ी निर्माण सामग्री और गंदगी की सफाई के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

गुलाबचंद स्कूल में बनेगा दो करोड़ का नया भवन
महापौर श्रीमती सूरी ने जानकारी दी कि नगर के गुलाबचंद स्कूल में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से नवीन सर्वसुविधायुक्त शाला भवन का निर्माण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

निगम प्रशासन द्वारा नगर के अन्य शासकीय विद्यालयों में भी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed