1.92 करोड़ रुपये लागत का सर्वसुविधायुक्त आधुनिक स्कूल भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन ए. रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा आठ तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा, बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में महापौर की पहल

0

1.92 करोड़ रुपये लागत का सर्वसुविधायुक्त आधुनिक स्कूल भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन
ए. रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा आठ तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा, बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में महापौर की पहल
कटनी।। नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर के शासकीय स्कूलों में शिक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए अहम कदम उठाया गया है। ए. रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में 1 करोड़ 92 लाख रुपये से अधिक की लागत से सर्वसुविधायुक्त आधुनिक स्कूल भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने स्थानीय पार्षद श्रीमती पैरवी बिट्टू एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर के कई पार्षद, क्षेत्रीय व्यवसायी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नए भवन के निर्माण और कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम के संचालन से शिक्षा सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि भवन में स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ शौचालय और खेलकूद की समुचित सुविधाएं होंगी। महापौर ने यह भी कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य की सबसे सशक्त नींव है। नगर निगम का लक्ष्य है कि नगर का कोई बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। इस पहल से छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और उन्हें एक सुरक्षित एवं प्रेरणादायी वातावरण मिलेगा। निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए महापौर ने गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए और तय समयसीमा में स्कूल भवन के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में शाला के शिक्षकों और छात्रों ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed