सिहोरा की तरफ भागे नाबालिक विधि विरूद्ध बालकों नें की थी ऑटो चालक की हत्या
सिहोरा की तरफ भागे नाबालिक विधि विरूद्ध बालकों नें की थी ऑटो चालक की हत्या
कटनी।। गत मंगलवार को कोतवाली थाना अंतर्गत इण्डिया होटल के पास में एक ऑटो चालक युवक की हत्या कर दी गईं थी। बताया जा रहा है युवक को दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.इस घटना के सामने आने के बाद पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो विधि विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना मंगलवार की है। बस स्टैंड चौकी के इण्डिया होटल के पास कुछ लोगों के विवाद की सूचना मिली। जिसमे लकी उर्फ आनंद गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी शाहनगर जिला पन्ना की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुराना विवाद था। इस विवाद के बीच नावालिकों ने चाकू निकाल लिया और लकी पर वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना कोतवाली में अप.क्र. 955/2024 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस का कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों विधि विरूद्ध बालक की पतासाजी उनके घर, रेल्वे स्टेशन व अन्य स्थानों पर कराई गई परंतु दोनों विधि विरूद्ध बालक घटना कारित ‘करने के बाद फरार हो गए थे। दोनों विधि विरूद्ध बालक सिहोरा की तरफ भागे, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा सिहोरा से गिरफ्तार किया गया हैं।