नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का विधायक और कलेक्टर ने किया विजिट,कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा नई बस्ती में अस्पताल का संचालन पीछे से होना पाये जाने पर जांच के दिये निर्देश

0

नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का विधायक और कलेक्टर ने किया विजिट,कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नई बस्ती में अस्पताल का संचालन पीछे से होना पाये जाने पर जांच के दिये निर्देश

कटनी- जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कफ्यू्र का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी संबंधित अमले को दिये हुये हैं। सोमवार को शहर में कोरोना कर्फ्यू का जायजा विधायक संदीप जायसवाल के साथ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया। इस दौरान उन्होने शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली, मोहल्ले और कॉलोनियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत विधायक एवं कलेक्टर द्वारा आदर्श कॉलोनी से की गई। इसके बाद दुर्गा हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल, नई बस्ती, शहीद द्वार, गर्ग चौराहा, रबर फैक्ट्री रोड, दुर्गा चौक, तिलक कॉलेज मोड, रोशन नगर से होते हुये एनकेजे बजरिया क्षेत्र का भ्रमण विधायक एवं कलेक्टर द्वारा किया गया। आदर्श कॉलोनी से गर्ग चौराहे तक विधायक एवं कलेक्टर ने पैदल चलकर आस-पास के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव की सावधानियां अपनाने की समझाईश दी। वही आवाजाही कर रहे लोगों से भी पूछताछ की और उनके निकलने का कारण भी जाना। इस दौरान नई बस्ती से गुजरते समय कलेक्टर द्वारा पाया गया कि डॉ. मंगतराम हॉस्पिटल में पीछे के दरवाजे से अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जिसका स्पॉट पर पहुंचकर जायजा भी कलेक्टर ने लिया। इस दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि विगत दिनों प्रशासन द्वारा डॉ. के कोविड पॉजीटिव आने पर अस्पताल को सील किया गया था। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने तत्काल एसडीएम को टेलीफोन पर ही जांच कराने और उल्लंघन पाये जाने पर एफआईआर कराने के निर्देश भी दिये। विजिट के दौरान विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री मिश्रा ने एनकेजे बजरिया पहुंचकर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान एनकेजे बजरिया का भ्रमण भी अधिकारियों सहित विधायक और कलेक्टर ने पैदल ही किया। जिसमें लोगों को घरों पर ही रहने और अनावश्यक घरों से नहीं निकले की समझाईश भी दी गई। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम, राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed