झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टेंड व एस.टी.पी. कार्यों की धीमी प्रगति पर निगमायुक्त की नाराज़गी शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने, प्रतिदिन की टाइमलाइन व पेनाल्टी कार्रवाई के निर्देश
झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टेंड व एस.टी.पी. कार्यों की धीमी प्रगति पर निगमायुक्त की नाराज़गी
शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने, प्रतिदिन की टाइमलाइन व पेनाल्टी कार्रवाई के निर्देश

कटनी।। नगर निगम द्वारा संचालित विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का शुक्रवार को निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने औचक निरीक्षण किया। झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टेंड, माधवनगर एवं दुगाडी नाला स्थित एस.टी.पी. कार्यों का विस्तृत निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। कई महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समयसीमा से पीछे पाए जाने पर निगमायुक्त ने नाराज़गी जताते हुए पी.डी.एम.सी. प्रतिनिधि को नोटिस तथा निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत वाले झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टेंड के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने टिकट काउंटर, शौचालय, यात्रियों हेतु डॉरमेट्री, दुकानों की व्यवस्था सहित प्रथम तल पर निर्माणाधीन 6 कक्षों का जायजा लिया। छत पर प्रस्तावित रेस्टोरेंट संचालन, पेयजल आपूर्ति, विद्युत फिटिंग और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधूरे कार्यों को तुरंत गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश सहायक यंत्री सुनील सिंह को दिए।
साथ ही बस स्टेंड के समीप अतिरिक्त भूमि आवंटन की अद्यतन स्थिति और सिटी बस संचालन से संबंधित प्रगति की भी जानकारी ली गई।
एस.टी.पी. कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराज़गी – प्रतिदिन के कार्यों का चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
अमृत योजना के तहत माधवनगर एस.टी.पी. साइट के निरीक्षण में टाईमलाइन अनुसार कार्य प्रगति धीमी पाई गई। निर्माण संस्था द्वारा बताया गया कि अधिकांश मैकेनिकल आइटम आ चुके हैं तथा इंस्टॉलेशन टीम जल्द पहुंचेगी। निगमायुक्त ने पी.डी.एम.सी. प्रतिनिधि विशाल सैनी से कार्य प्रगति और समयसीमा की जानकारी ली। मेन पंपिंग स्टेशन, प्राइमरी ट्रीटमेंट यूनिट, एस.बी.आर. एवं सीसीटी कार्य निर्धारित गति से न बढ़ने पर पेनाल्टी व नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
दुगाडी नाला एस.टी.पी.-2 के निरीक्षण में उन्होंने क्रिटिकल व इंटरकनेक्टेड कार्यों की संशोधित टाइमलाइन तय कर मार्च माह तक प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी पूर्व से दें
निगमायुक्त ने सीवर लाइन विस्तार के बाद मुख्य मार्गों में किए जाने वाले रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी तिथि, स्थल व समय के साथ पूर्व सूचना में देने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डों में खराब हो चुके रेस्टोरेशन कार्यों की सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान विश्वकर्मा खदान क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट और अमकुही स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का भी अवलोकन किया गया। निगमायुक्त ने खदानों के आसपास हरित क्षेत्र विकसित करने के प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।