निगमायुक्त ने विसर्जन घाटों का लिया जायजा, समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने अधिकारियों को दिए निर्देश
निगमायुक्त ने विसर्जन घाटों का लिया जायजा, समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने अधिकारियों को दिए निर्देश
कटनी।। नगर में दशहरा चल समारोह एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार आईएएस ने नगर के मोहन घाट, गाटर घाट एवं पीर बाबा का घाट में नगर निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर निर्मित हो रहे कुंडों के शेष बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण करानें, घाट एवं कुंड के आसपास विशेष साफ-सफाई, पहुंच मार्ग के दुरुस्तीकरण, समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था एवं घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त शैलेष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, असित खरे, आदेश जैन उपयंत्री अश्विनी पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, तेजभान सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
आयुक्त सुश्री परिहार ने घाटों में विर्सजित होंने वाली प्रतिमाओं की जानकारी अधिकारियों से लेते हुए निर्देशित किया कि जवारा विसर्जन एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने तथा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन कुंडों में सभी आवश्यक इंतजाम समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।