31 अक्टूबर तक नगर निगम में चलेगा “स्पेशल कैम्पेन 5.0” स्वच्छता और लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर रहेगा फोकस
31 अक्टूबर तक नगर निगम में चलेगा “स्पेशल कैम्पेन 5.0”
स्वच्छता और लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर रहेगा फोकस
कटनी। स्वच्छता को संस्थागत रूप देने और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम कार्यालय में 31 अक्टूबर तक स्पेशल कैम्पेन 5.0 चलाया जाएगा। निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने इस संबंध में आदेश जारी कर अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।
अभियान के नोडल अधिकारी उपायुक्त शैलेष गुप्ता होंगे, जो अभियान की समन्वय और प्रगति रिपोर्ट से निगमायुक्त को अवगत कराएंगे। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण, कार्यालयों में स्वच्छता, फर्नीचर व ई-कचरे के निस्तारण, पुराने रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण तथा जनसुविधाओं में सुधार जैसे कार्य इस अभियान के तहत किए जाएंगे। निगमायुक्त ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कार्यालयों में स्वच्छता और जवाबदेही बढ़ाना, लंबित मामलों का पारदर्शी निपटारा करना तथा ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को प्रोत्साहन देना है, जिससे शासन व्यवस्था अधिक स्वच्छ, हरित और जनहितैषी बन सके।