जो समय को पहचाना वो सबकुछ पाया जो समय को नही जाना वो सबकुछ गवाया….. भगवान शांति नाथ का वार्षिक महामस्तकाभिषेक आचार्य कुलरत्न भूषण जी के सानिध्य में सम्पन्न
जो समय को पहचाना वो सबकुछ पाया जो समय को नही जाना वो सबकुछ गवाया…..
भगवान शांति नाथ का वार्षिक महामस्तकाभिषेक आचार्य कुलरत्न भूषण जी के सानिध्य में सम्पन्न
कटनी ॥ जैन तीर्थ बहोरीबंद में भगवान शांति नाथ जी का वार्षिक महामस्तकाभिषेक का कार्यकम कर्नाटक केसरी आचार्य कुलरत्न भूषण जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की में घटयात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।बहोरीबंद क्षेत्र के ट्रस्टियों ने आचार्य श्री को श्री फल भेट कर कार्यक्रम स्थल पर आने के निवेदन किया।आचार्य श्री को कटनी के बालक, बालिका मंडल बैंडबाजे के साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।कार्यक्रम के शरुआत में भगवान शान्तिनाथ जी व आचार्य श्री विधासागर जी के तेल चित्र का अनावरण राकेश कक्का और पूर्व एसडीएम विनय जैन ने किया,दीप परज्जुलन बहोरीबंद ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार सिंघई,महेंद्र चौधरी,सुरेश चंद्र जैन,आनन्द सिंघई,प्रशांत जैन द्धारा किया गया।
आचार्य श्री विधासागर जी द्धारा कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में 1008 भगवान श्री की प्रतिमा की स्थापना होगी बाकल से एक मूर्ति जाएगी उसके लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में भजन गीत के साथ कटनी बालक,बालिका मंडल ने बेंडबाजो के साथ आचार्य की जयकारे के नारे लगाए। पहाड़ी बालिका मंडल ने मंगलगीत पर अपनी प्रस्तुति की। संजय जैन बाकल ने आचार्य श्री के चरणों भजन गीत गाया।
आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में कहा जो समय को पहचाना वो सबकुछ पाया जो समय को नही जाना वो सबकुछ गवाया सर्वोत्तम सर्व श्रेष्ठ अभिनाशी सूत्र,मोक्ष सुख अगर प्राप्त करना हो तो व्यवहार और धर्म का पालन करना होगा। श्रावक का धर्म होता है व्यवहार धर्म व्यवहार के अभाव नही है व्यवहार से ही निश्चय की ओर जा सकते है। पात्र को तपाये बिना दूध नही तप सकता और दूध तपे बिना घी नही प्राप्त किया जा सकता। प्रवचन के बाद सकल दिगम्बर जैन समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी अध्यक्ष संजय जैन,अजित जैन,डॉ संदीप जैन,पीयूष जैन,मनीष जैन बड्डे,मनीष जैन बर्तन,अमित जैन,वैभव जैन सहित पंडित शैलेन्द्र जैन,शरत जैन आदि ने आचार्य जी को श्री फल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया,ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार सिंघई,राकेश जैन कक्का,अजय अहिंसा ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष गुमान सिंह ने आचार्य जी को श्रीफल चढ़ा कर आशीर्वाद लिया।उसके बाद भगवान श्री 1008 शान्ति नाथ भगवान का अभिषेक शांति धारा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अजय अहिंसा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार सिंघई,राकेश जैन कक्का,आराधना जैन,अजय अहिंसा,संजय जैन सिहोरा,महेंद्र चौधरी जबलपुर,सुरेश चंद्र जैन,आनन्द सिंघई,पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जैन,बमचक जैन,प्रशांत जैन,पहाड़ी जैन समाज अध्यक्ष राकेश जैन,मुकेश जैन डॉक्टर के एल जैन,डब्बू जैन,एड अवकाश जैन बाकल,संजय जैन बाकल,दीपू जैन,गोपी चन्द्र जैन,स्मृति दीदी,दिनेश जैन सहित जबलपुर,कटनी,पहाड़ी,बाकल,तिवरी,सिहोरा,स्लीमनावाद,अन्य जिलों से पधारे जैन समाज के लोग उपस्थिति रही ॥