परेड में दिखी एकरूपता और तत्परता का अनुशासन सायरन से सलामी तक,ड्रिल में दम, टर्नआउट में एकरूपता दिखा पुलिस का सैन्य कौशल,मॉडल टर्नआउट से लेकर वाहनों तक फिटनेस व ड्यूटी तत्परता पर फोकस

0

परेड में दिखी एकरूपता और तत्परता का अनुशासन
सायरन से सलामी तक,ड्रिल में दम, टर्नआउट में एकरूपता दिखा पुलिस का सैन्य कौशल,मॉडल टर्नआउट से लेकर वाहनों तक फिटनेस व ड्यूटी तत्परता पर फोकस
कटनी।। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनरल परेड में फौजी अनुशासन, एकरूपता और तत्परता का अनोखा संगम देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित परेड में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने निर्दिष्ट कमांड पर सटीक कदमताल कर सैन्य अंदाज़ में सलामी दी।
एसपी विश्वकर्मा ने परेड निरीक्षण के दौरान टर्नआउट— वेशभूषा, अनुशासन और टीम एकरूपता की बारीकी से समीक्षा की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। परेड के दौरान प्लाटून कमांडरों ने ड्रिल अभ्यास कराया और एकल कमांड में ट्रेनिंग का प्रदर्शन किया।
परेड के बाद एमटी परेड में सभी शासकीय वाहनों का परीक्षण किया गया, जिसमें इंजन की स्थिति, संचार उपकरण, प्रथम उपचार किट, लॉगबुक, पीए सिस्टम, सायरन और बलवा नियंत्रण सामग्री की उपलब्धता और कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देशित किया कि थाना/चौकी स्तर पर सभी वाहन रोड-रेडी स्थिति में रहें और उपकरणों का नियमित परीक्षण
अनिवार्य किया जाए। पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत के नेतृत्व में परेड द्वारा एसपी को सलामी दी गई।परेड अभ्यास के दौरान सभी प्लाटून कमांडरों ने अपने-अपने प्लाटून को एकल ड्रिल कराया। समापन पर संबोधित करते हुए एसपी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जनरल परेड का मूल उद्देश्य पुलिस बल को शारीरिक रूप से फिट, अनुशासित और ड्यूटी के प्रति सदैव तत्पर बनाए रखना है। उन्होंने अनुशासन, एकरूपता तथा शारीरिक फिटनेस को पुलिस कार्यप्रणाली की आधारशिला बताते हुए नियमित अभ्यास और प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया।परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, डीएसपी मुख्यालय उषा राय, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, उनि रूपेन्द्र राजपूत, उनि सिद्धार्थ राय, सूबेदार उमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। यह साप्ताहिक गतिविधि पुलिस विभाग में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं तत्परता को मजबूत करने की महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
साप्ताहिक जनरल परेड को पुलिस विभाग में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और ड्यूटी तत्परता की आधारशिला माना जाता है। इसी कदमताल के साथ पुलिस का आत्मविश्वास और व्यवस्था-निर्माण की जिम्मेदारी और मजबूत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed