मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए चाक चौबंद इंतजाम चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, यातायात व्यवस्था न हो बाधित इसको लेकर भी सतर्क जमीन से आसमान तक पहरा
मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए चाक चौबंद इंतजाम चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, यातायात व्यवस्था न हो बाधित इसको लेकर भी सतर्क जमीन से आसमान तक पहरा
कटनी।। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाया जाए। उसके लिए पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गईं प्रत्येक थानों में पुलिस बल तैनात किया गया है। उसके अलावा पल-पल की जानकारी के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग भी बनाई गईं है।सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ पर कैमरो से से नजर रखी जाएगी। शांतिपूर्वक मुहर्रम का त्योहार आयोजित करने को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की है।
जिला मुख्यालय में जहां विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है वहीं मुहर्रम के जुलूस के दौरान भी साथ साथ पुलिस बल को रहने निर्देश प्रदान किए है। मिशन चौक से लेकर सुभाष चौक, कमानिया गेट, दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर तक की सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉ एंड अगला ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी। निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की अपील करने हुए कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ है। सुनिए और क्या कहाँ ▶️▶️▶️▶️पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने🔊🔊🔊🔊