शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए पुलिस सख्त संदेश—अवैध हथियार लेकर घूमोगे, तो सीधे जेल जाओगे अपराधी के मंसूबों पर पानी देशी कट्टा लेकर घूम रहा युवक रंगे हाथों गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की चुस्त कानून-व्यवस्था का असर गंभीर वारदात टली बरामद किए कट्टा व जिंदा कारतूस
शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए पुलिस सख्त संदेश—अवैध हथियार लेकर घूमोगे, तो सीधे जेल जाओगे
अपराधी के मंसूबों पर पानी देशी कट्टा लेकर घूम रहा युवक रंगे हाथों गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की चुस्त कानून-व्यवस्था का असर गंभीर वारदात टली बरामद किए कट्टा व जिंदा कारतूस
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात की फिराक में इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस की पैट्रोलिंग के चलते उसके मंसूबों पर पानी फिर गया। शहर में मजबूत कानून-व्यवस्था का परिणाम है कि कोतवाली पुलिस ने एक संभावित गंभीर अपराध को समय रहते विफल कर दिया। अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई न केवल अपराधियों में भय पैदा करती है, बल्कि शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय अपनी टीम के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसी सघन निगरानी पर 29 नवंबर को दुबे कॉलोनी के पास संदिग्ध हालात में खड़े युवक को देखकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।पुलिस मोबाइल वाहन को देखते ही भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित दाहिया 40 वर्ष निवासी बैलट घाट बताया। तलाशी में उसकी कमर से छिपाया हुआ देशी कट्टा तथा पैंट की जेब से जिंदा कारतूस बरामद हुए। हथियार संबंधी कोई भी लाइसेंस प्रस्तुत न कर पाने पर उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर पकड़ा नहीं जाता तो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। थाना प्रभारी राखी पाण्डेय ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना है। अपराधियों पर सतत निगरानी, पेट्रोलिंग और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार जारी हैं, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है। अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। हथियार लेकर घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। सख्त पुलिस निगरानी, तेज पेट्रोलिंग और लगातार चल रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों ने अपराधियों में भय पैदा कर दिया है। शहर में पुलिस का संदेश साफ है कि कानून-व्यवस्था को चुनौती दी, तो पुलिस तुरंत जवाब देगी।