छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के बकहो में आई थी बारात बदमाशों ने कहा दुल्हन दूल्हा नहीं उनकी लाश जाएगी
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बको हो नगर परिषद के खाले टोला वार्ड नंबर 1 में बुधवार की रात छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से कॉल परिवार की बारात आई थी बीती देर रात जब यहां पर बारात पहुंची तो स्थानीय लोगों का बारातियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया फिर जमकर मारपीट हुई छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के बेनू पारा से आई बारात को गांव के रमेश कॉल गोलू कॉल दिनेश को और श्रवण केवट तथा उनके साथ की महिलाओं ने शराब के नशे में जमकर गाली-गलौज और मारपीट की यही नहीं दूल्हे से शराब के नशे में धुत युवक इतने नाराज थे कि उन्होंने उसकी कार को पत्थरों से तोड़ दिया कार का शीशा टूट गया और दूल्हे के परिजनों के सर पर लाठी और पत्थरों से वार किया जिन्हें गंभीर चोट आई घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हंड्रेड डायल कर दी थोड़ी ही देर में अमलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित घायल लोगों को अमलाई थाने लाया गया देर रात से आज सुबह तक अमलाई थाने में पुलिस ने इस संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की।
जिनके सर पर चोट आई थी वह भी घायल अवस्था में अभी तक अमलाई थाना में बैठे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सुबह होते होते एक बार फिर विवाद गहराया हालांकि इस दौरान शादी का कार्यक्रम पूरा हो चुका था लेकिन तथाकथित बदमाशों ने खुलेआम चुनौती दे दी कि यहां से दूल्हा-दुल्हन और बरात नहीं अब उनकी लाश जाएगी।
इस मामले की सूचना घबराए हुए बारातियों ने अमलाई पुलिस को दी जिसके बाद अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची है और फिर अतिरिक्त पुलिस बल को वहां बुलाया गया है इन सबके बीच वीडियो कॉल पर दूल्हे और दुल्हन ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हमें सुरक्षित यहां से निकाला जाए हम दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खा ली है और बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जाए पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और बराती डरे सहमे हुए हैं।