लूट का प्लान फ्लॉप:-घटना की साजिश सस्ते सोने का झांसा और बड़ा जाल ,चाकू की नोक पर डकैती… और पुलिस का करारा जवाब

0

लूट का प्लान फ्लॉप:-घटना की साजिश सस्ते सोने का झांसा और बड़ा जाल ,चाकू की नोक पर डकैती… और पुलिस का करारा जवाब
कटनी।। जिले में सक्रिय पारधी गिरोह ने सस्ते सोने का लालच देकर 8 लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया, लेकिन अपराधियों की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। घटना के कुछ ही घंटों बाद कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को धर-दबोचा और डकैती की पूरी रकम समेत हथियार, वाहन व मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस की इस कार्यवाही ने आमजन के भरोसा को भी मजबूत बनाया है। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के समय से ही आरोपियों ने साजिश रचना शुरू कर दी थी। रेलवे स्टेशन के पास एक पारधी महिला ने महिला से संपर्क कर सस्ते दामों पर भारी मात्रा में सोना उपलब्ध कराने का झांसा दिया। लगातार बातचीत और विश्वास जीतने के बाद 24 दिसंबर को पीड़ित पक्ष 8 लाख रुपये नगद लेकर कटनी पहुंचा। खरखरी स्कूल के पास तय स्थान पर पहले से मौजूद गिरोह ने जैसे ही रुपये देखे, अचानक चाकू निकालकर घेराबंदी की और जान से मारने की धमकी देते हुए डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। दरअसल…25 दिसंबर को छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली फरियादिया बबीता डेहरिया ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि एक पारधी महिला ने सस्ते दामों पर भारी मात्रा में सोना देने का झांसा दिया।
विश्वास में लेकर 24 दिसंबर को पीड़ित पक्ष को कटनी बुलाया गया और खरखरी स्कूल के पास चाकू की नोक पर 8 लाख रुपये की डकैती कर ली गई।
पुलिस की फुर्ती : अपराध के बाद शिकंजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में कोतवाली, माधवनगर, रंगनाथनगर, रीठी और बस स्टैंड चौकी की संयुक्त टीमें मैदान में उतर गईं। तकनीकी साक्ष्य, पीड़ितों के बताए हुलिए और मुखबिर सूचना के आधार पर कैलवारा बायपास के पास नाकाबंदी की गई। कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 आरोपियों जिसमें 4 पुरुष, 2 महिलाएं को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में कबूलनामा, पूरा माल बरामद
की गई पूछताछ में आरोपियों ने खरखरी के पास चाकू की नोक पर 8 लाख रुपये की डकैती करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की पूरी रकम 8 लाख रुपये, 4 चाकू, 2 मोटरसाइकिलें, 6 मोबाइल फोन और सोने जैसी धातु की गिन्नियां बरामद कर लीं।
सख्त संदेश : अपराध करेंगे तो बचेंगे नहीं
यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि संगठित अपराध और लूट-डकैती करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की तेज़, समन्वित और परिणामकारी कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे हैं और अपराध के बाद बच निकलना आसान नहीं। पुलिस की इस बड़ी सफलता से जहां पीड़ितों को न्याय मिला है, वहीं आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।

पकड़े गए आरोपियों
1. बुश लाल पारधी पिता हर प्रसाद पारधी उम्र 32 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 1.50 लाख रू नगद व 01 चाकू, 01 मोबाईल फोन
2. बाबू सिंह पिता लक्ष्मण सिंह पारधी उम्र 23 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी- बरामदगी 1.50 लाख रू नगद, 01 चाकू व घटना में प्रयुक्त मो.सा. होण्डा हारनेट क्र. एम.पी 21 जेडएच 9426 की. 1.20 लाख, 01 मोबाईल फोन
3. ग्यारह बाबू पारधी पिता लक्ष्मण सिंह पारधी उम्र 23 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 1.50 लाख रू. 01 चाकू व घटना में प्रयुक्त मो.सा. होण्डा लीवो क्र. एम.पी 21 एमए 9785 की. 01 लाख रू नगद, 01 मोबाईल फोन
4. सरीना उर्फ सहरीना पति बुश लाल पारधी उम्र 25 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी बरामदगी 01 लाख रूपये नगद, 01 पोटली में सोने जैसी धातु की गिन्नीयां वजनी करीब 250 ग्राम, 01 मोबाईल फोन
5. बली उर्फ बल्ली पिता बदरू वारण्ट पारधी उम्र 37 वर्ष नि. ग्राम देवरी थाना बीजाडांडी जिला मण्डला- बरामदगी 1.50 लाख रू नगद व 01 चाकू, 01 मोबाईल फोन
6. लोंगचाई उर्फ लोंगा बाई पति बली उर्फ बल्ली उम्र 32 वर्ष नि. बिरूहली थाना रीठी जिला कटनी- बरामदगी 01 लाख रू नगद, 01 मोबाईल फोन
तो कटनी में अपराधियों का यही अंजाम तय है। सस्ते सोने का झांसा देकर चाकू की नोक पर डकैती करने वाला पारधी गिरोह पुलिस की पकड़ से ज्यादा देर बाहर नहीं रह सका। पूरी रकम की बरामदगी, हथियारों की जब्ती और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ये साफ संदेश है कि अपराध चाहे जितना शातिर हो, कानून से बचना नामुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed