बिना बेस के ही खड़ी कर दी विद्यालय की बाउंड्री जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी रहे मोन
गिरीश राठौर
बिना बेस के ही खड़ी कर दी विद्यालय की बाउंड्री जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी रहे मोन
अनूपपुर/ विधानसभा क्षेत्र कोतमा में सरपंच स्वरूप सिंह सचिव पुस्पेंद्र पांडे जमकर घोटाला किया जिसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत फूलकोना के ग्रामीण एवं पंचों ने जिला पंचायत सीईओ से लिखित शिकायत की जिसमें सरपंच सचिव के द्वारा अब तक ठेकेदार हीरामणि के माध्यम से बिना बेस के ही खड़ी कर दी विद्यालय की बाउंड्री जिम्मेदार अधिकारी चैन से गहरी नींद में सोते रहे, मामला यहीं पर नहीं रुकता, ग्राम पंचायत से लगे पुलिया में 12 mm राडा की जगह 6/8 mm की राड़ा से पुलिया का निर्माण किया गया, ऐसे ही अमृतसरोवर एवम सीसी रोड में भी जमा कर घोटाला किया गया जिसकी शिकायत जनपद पंचायत एवं इंजीनियर से करने के बाद भी कोर्ट कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीण एवं पंचों के द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत दी है अब देखना या होगा कि जिला सीईओ के हस्तक्षेप के बाद सचिव सरपंच एवं ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है कि नहीं फूलकोना ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने से जिला पंचायत सीईओ से मांग की है की इस पर कार्रवाई की जाए,