जनवरी 2026 तक पूरा होगा स्लीनमाबाद टनल का खनन कार्य कलेक्टर ने किया भूमिगत निरीक्षण, मात्र 630 मीटर खुदाई शेष

0

जनवरी 2026 तक पूरा होगा स्लीनमाबाद टनल का खनन कार्य कलेक्टर ने किया भूमिगत निरीक्षण, मात्र 630 मीटर खुदाई शेष
कटनी।। जिले के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण अपर नर्मदा बरगी दायीं तट नहर परियोजना अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने गुरुवार को स्लीमनाबाद टनल के खनन कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि टनल की खुदाई जनवरी 2026 तक पूर्ण कर ली जाए। वर्तमान में टनल की लगभग 11,953 मीटर लंबाई में से केवल 630 मीटर कार्य ही शेष बचा है। तकनीकी अमला युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सहज श्रीवास्तव, एसडीओ दीपक मंडलोई, दिलीप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री तिवारी ने अंडरग्राउंड लोको ट्रेन से लगभग 7 किलोमीटर अंदर जाकर टीबीएम मशीन टनल बोरिंग मशीन द्वारा खुदाई स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने बताया कि दायीं तट नहर के पूर्ण होने पर कटनी जिले की 21,823 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी, जबकि मैहर, सतना, पन्ना और रीवा जिले की भूमि मिलाकर कुल 1.85 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र सिंचित हो सकेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर उग्रसेन सिंह ने बताया कि टनल की खुदाई के दौरान पानी के तेज रिसाव और कैविटी जैसी तकनीकी चुनौतियों के कारण कई बार टीबीएम मशीन के कटर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिन्हें बदलने में समय लगता है। टनल निरीक्षण से पूर्व कलेक्टर श्री तिवारी ने करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ‘सॉफ्ट कार्य’ का भी निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed