अवैध रेत का परिवहन करते मजहर का हाइवा जप्त
शहडोल। जिले की बुढ़ार पुलिस ने शनिवार को नियमित जांच के दौरान खैरहा-जैतपुर क्षेत्र के बदमाश मजहर की एक हाईवा अवैध रूप से ओवरलोड रेत परिवहन करते हुए जब्त की है, पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान जब हाईवा को रोका और दस्तावेज की जांच की, इसके बाद उसका वजन कराया गया तो, हाईवा में 15 टन ज्यादा रेत लोड थी। वाहन को बुढ़ार थाना परिसर में लाकर खड़ा कराया गया है और आरोपी के खिलाफ खनिज तथा अन्य अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
बीते सप्ताह ही हुई थी कार्यवाही
सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मजहर के खिलाफ बीते सप्ताह ही सिंहपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की थी, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में खैरहा पुलिस मुख्यालय से एसपी की टीम सिंहपुर पहुंची थी और वहां अवैध रूप से संग्रहण किया गया 25 से 30 हाईवा रेत जब्त कर मजहर के खिलाफ कार्यवाही की गई, गौरतलब है कि बुढार, धनपुरी, सिंहपुर और खैरहा थाना क्षेत्रों के साथ ही पड़ोस के अनूपपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में मजहर और उसका पिता लंबे अर्सेे से अवैध कार्याे को अंजाम दे रहे हैं।
ओवरलोड थी हाईवा
बुढार पुलिस ने शनिवार की सुबह जांच के दौरान रेत लेकर जा रहे हाईवा के दस्तावेजों की जांच की तो, यह तथ्य सामने आये कि हाईवा में निर्धारित क्षमता से अधिक रेत लोड की गई है, अनूपपुर जिले के बकही से डिंडोरी की ईटीपी लेकर जा रही थी, हाइवा क्रमांक एमपी 18 जेडए 9609 में जब कांटा करवाया गया तो, उसमें 15 टन अधिक रेत लोड पाई गई, पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्यवाही के लिए परिवहन तथा खनिज विभाग में दस्तावेज भेजने की बातें कही है। वही इस दौरान पुलिस ने मजहर खान वाहन मालिक और वाहन चालक बैगा के खिलाफ मामला कायम करने की बातें कहीं हैं।
डिंडोरी-मंडला के नाम पर होता है खेला
मजहर खान के खिलाफ खनिज विभाग सहित सिंहपुर, बुढ़ार, खैरहा थाने में अवैध उत्खनन के मामले पूर्व में भी कायम हुए हैं। जप्त की गई हाईवा के संदर्भ में यह बताया गया कि मजहर के द्वारा वैद्य रेत खदानों से ईटीपी लेकर ओवरलोड रेत लोड की जाती है, जैसे कि शनिवार को की गई कार्यवाही में भी 15 टन अतिरिक्त रेत पाई गई, जो खैरहा तथा आदि क्षेत्रों में अलग से उतार कर बेच दी जाती है, वहीं जानबूझकर बकही तथा अन्य खदानों से डिंडोरी, मंडला और अन्य दूरस्थ स्थान की ईटीपी कटवाई जाती है, जिससे जाने का ईटीपी में पर्याप्त समय मिल सके, इस दौरान हाईवा एक ही इटीपी में दो से तीन चक्कर रेत का परिवहन कर लेती है, हालांकि इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है कि, ईटीपी जनरेट होने और जिस स्थान पर गाड़ी पकड़ी गई उसके बीच कितना समय लगा, यह भी जांच का विषय है कि खनिज ठेकेदार के द्वारा रेत की जो ईटीपी वाहन मालिक को दी गई थी और जितनी रेत वाहन में लोड की गई है, उसके अतिरिक्त रेत कहां से आई, क्या रेत खदान से ही अधिक लोड की गई थी या फिर अन्य किसी स्थान से अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन कर कर ईटीपी की आड़ में एक ही वाहन में उसे लोड कर भेजा जा रहा था, हालांकि अभी इस मामले में पुलिस आगे भी जांच करेगी।
खनिज अमले की सुस्ती जगजाहिर
शहडोल खनिज विभाग में जब से खनिज अधिकारी के रूप में प्रमोद शर्मा ने कमान संभाली है , उसी समय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेत, पत्थर, मुरूम तथा अन्य खनिज का अवैध उत्खनन बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है। बीते सप्ताह ही जब पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में खैरहा और शहडोल पुलिस ने सिंहपुर में खनिज माफिया मजहर के यहां छापामार कार्यवाही की और अवैध रूप से संग्रहण की गई सैकड़ों टन रेत जप्त की, इस मामले में जब खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए संपर्क किया गया तो, शहडोल से सिंहपुर पहुंचते-पहुंचते खनिज विभाग की टीम ने एक से डेढ़ दिन लगा दिया। यह भी सवाल उठता है कि जो कार्यवाही खनिज अमले को करनी चाहिए, उसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अन्य कार्यों को छोडक़र खनिज विभाग का कार्य करने में परेशान रहते हैं। खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन को न सिर्फ संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि मजहर जैसे भू-माफिया इनके संरक्षण में बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां और अपराध बढऩे की भी संभावना है।