1.20 करोड़ की लागत से बन रही अत्याधुनिक ई-लायब्रेरी जल्द होगी विद्यार्थियों को समर्पित,महापौर ने किया निरीक्षण

0

1.20 करोड़ की लागत से बन रही अत्याधुनिक ई-लायब्रेरी जल्द होगी विद्यार्थियों को समर्पित,महापौर ने किया निरीक्षण
कटनी।। छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास को सशक्त बनाने की दिशा में नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा निरंतर महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने के.सी.एस. स्कूल परिसर में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक ई-लायब्रेरी भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि यह ई-लायब्रेरी जल्द से जल्द विद्यार्थियों को समर्पित की जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश समय की आवश्यकता है और यह ई-लायब्रेरी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि ई-लायब्रेरी भवन को फायर सेफ्टी सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है तथा इसे ईको-फ्रेंडली स्वरूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ डिजिटल तकनीक के माध्यम से बड़ी संख्या में ई-बुक्स, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री एवं शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में पुस्तकालय केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि वे नवाचार, शोध और आत्मविकास के केंद्र बन चुके हैं। यह ई-लायब्रेरी युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ अध्ययनशील वातावरण प्रदान कर उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।
निरीक्षण के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य
सहित नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री, उपयंत्री , प्रभारी ई-गवर्नेंस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed