पुराने नगरपालिका चौक में शहीद देवेन्द्र की स्थापित हो प्रतिमा

युवा समाजसेवियों ने नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। शहडोल के सपूत शहीद देवेंद्र सोनी के नाम पुराना नगर पालिका चौक किए जाने तथा प्रतिमा स्थापित करने की मांग लगातार नगर के युवा समाजसेवी करते आ रहे हैं। इस संबंध में एक और ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे को सौंपा गया है। समाज सेवी सबी खान बंटी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि पुराना नगरपालिका चौक को शहीद देवेंद्र सिंह चौक घोषित किया जाए, जहां पर शहीद देवेंद्र सोनी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2017 को शहडोल के सपूत जो जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमा की रक्षा कर रहे थे, उसी दौरान हमारे देश के 15 जवान सैनिक बर्फ में दबकर शहीद हो गए, उन शहीदों में से एक शहडोल के लाल शहीद देवेंद्र कुमार सोनी भी थे, जिनकी शहादत ने विराट भूमि शहडोल को गौरान्वित किया है।
नगरवासियों द्वारा शहडोल के लाल शहीद हुए श्री सोनी को नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कई पराक्रम आने वाली युवा पीढ़ी सदैव याद रखेगी। किंतु आज शहीद देवेंद्र सोनी की प्रतिमा को वीरान स्थान पर में स्थापित किया गया हैं। जिसका शहीद देवेंद्र सोनी के परिजन तथा नगरवासी लगातार विरोध करते आ रहे हैं नगर वासियों का कहना है कि पुराना नगरपालिका चौक को शहीद देवेंद्र सोनी चौक बनाया जाए वहां भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए। बताया कि इस संबंध में प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई, जिससे लोगों में निराशा बनी हुई है। इस दौरान वसीम खान, ऋषभ बर्मा, अंकित विश्वकर्मा, सनी खान, सौरभ सेन, तनवीर अली, जय गुप्ता सहित अन्य लोगे मौजूद रहे।