जिला स्तरीय युवा उत्सव में जैतहरी के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनुपपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के सभी महाविद्यालयों से महाविद्यालय स्तर पर आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के विजेताओं ने भाग लिया। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. रमेश सिंह वाटे के निर्देशन एवं संरक्षण में जैतहरी महाविद्यालय से विभिन्न विधाओं में विजित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के युवा उत्सव कार्यक्रम के संयोजक श्री राज कुमार सिंह एवं सह-संयोजक डॉ. रश्मि चौहान ने जैतहरी महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
प्रथम स्थान किया प्राप्त
जैतहरी महाविद्यालय से प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शिवम् कुमार अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल एवं अवनीश सिंह ने भाग लिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अवनीश सिंह ने भाग लिया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माणप्रतियोगिता में लक्ष्मी राठौर ने भाग लिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में रेशमी राठौर ने भाग लिया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में विभा राठौर ने भाग लिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रीवा के लिए रवाना होंगे
समूहगान प्रतियोगिता में रुद्रानी केवट एवं आरती केवट ने भाग लिया व प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य (शास्त्रीय) प्रतियोगिता में नेमवती केवट ने भाग लिया व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मिमिक्री प्रतियोगिता में अवनीश सिंह ने भाग लिया व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी प्रतियोगिता में लक्ष्मी राठौर, खुशबू राठौर, माधुरी सिंह राठौर, सुभद्रा बाई, रजनी गुप्ता, राजेश सिंह, रामखेलावन एवं रोहणी प्रसाद ने भाग लिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 6 जनवरी को रीवा के लिए रवाना होंगे।