जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं, 35 शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं, 35 शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश
कटनी।। आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आवेदकों की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 35 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आपसी एवं पारिवारिक विवाद, पैसों के लेन-देन से जुड़े मामले, सुनवाई न होने की शिकायतें, प्लॉट व जमीन से संबंधित धोखाधड़ी, भूमि विवाद, महिला अपराध से जुड़े प्रकरण सहित अन्य पुलिस संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए तथा आवेदकों को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वहीं, कुछ शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित पाए जाने पर संबंधित विभाग से संपर्क कर नियमानुसार कार्रवाई कराने की समझाइश भी आवेदकों को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय दिलाना है और पुलिस प्रशासन इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है।