न्यायालय के अंदर बैंक में खिड़की तोड़कर घुसा चोर, 6 घंटे के अंदर झिंझरी पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

0

न्यायालय के अंदर बैंक में खिड़की तोड़कर घुसा चोर, 6 घंटे के अंदर झिंझरी पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 

कटनी। जिलासत्र न्यायालय के अंदर मौजूद बैंक कि खिड़की की ग्रिल तोड़कर घूसे एक चोर ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया परन्तु असफल रहा । बैंक कर्मी जब सुबह बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। घटना की जानकारी मिलने के 6 घंटे के अंदर ही झिंझरी पुलिस ने चोरी का प्रयास करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने पहचान करके चोर को गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशल अग्रवाल शाखा प्रबंधक जिला न्यायालय परिसर ने चौकी में आकर शिकायत करते हुए कहा कि गत 13 अक्टूबर की सुबह बैंक का सफाईकर्मी प्रवीन कुमार सेन सुबह 09.45 बजे सूचना दिया कि स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुला है, तथा दरवाजे के नीचे किसी औजार से खोदने के कारण गड्डा है। बैंक के अंदर सीमेन्ट के टुकड़े पड़े है। प्रार्थी तत्काल बैंक पहुँचकर देखा गया कि बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम का बाहरी गेट खुला हुआ था तथा लोहे के गेट को खोलने के लिये नीचे जमीन में तथा सेन्ट्रल लॉक के बगल में दीवार पर किसी औजार को दीवाल में लगाकर खोलने का प्रयास किया गया था। सीसीटीव्ही कैमरों देखने पर पता चला कि रात्रि करीबन 01.33 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सफेद शर्ट पहने हुये बैंक की बीच वाली खिडक़ी से अंदर घुसकर केबिन में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को बंद कर दिया था। प्रार्थी ने बैंक के और स्थानों को चेक किया तो टेबिलों के दराज खुले हुये थे, लेकिन बैंक से किसी प्रकार का कोई सामान अथवा नगद रकम की चोरी नहीं हुई थी। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की के बाहर लगी लोहे की ग्रिल तोडकर बैंक में चोरी करने की नियत से खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर प्रवेश किया था। चोरी नहीं कर पाने के कारण खिड़की से ही बाहर निकल गया। रिपोर्ट के उपरांत मौके पर थाना प्रभारी माधवनगर मनोज गुप्ता तथा चौकी प्रभारी झिंझरी महेन्द्र जायसवाल अपने स्टाफ के साथ पहुँचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज में दिखे व्यक्ति की हुलिया के आधार पर तलाश करने पर उसी हुलिया का एक व्यक्ति अखिलेश सेन पिता छिदामी सेन निवासी झिंझरी को पकड़ कर चौकी लाया गया। चौकी झिंझरी लाकर बारीकी व सख्ती से पूछताछ करने पैसों की तंगी के कारण रात में न्यायालय की बाउण्ड्री कूदकर अंदर जाकर बैंक की खिड़की की ग्रिल को पेचकश से तोडना बताया । घटना में प्रयुक्त पेचकश को झाड़ियों से बरामद किया गया, तथा आरोपी के द्वारा संस्थागत क्षेत्र न्यायालय परिसर में चोरी करने की नियत से बैंक के अंदर प्रवेश कर चोरी का असफल प्रयास करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आवश्यक निर्देश दिये जाने पर अपुअ तथा नपुअ कटनी व थाना प्रभारी माधवनगर के मार्गदर्शन में चौकी झिंझरी प्रभारी महेन्द्र जायसवाल व स्टाफ सउनि संतोष सिंह के द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *