नगर निगम के सभाकक्ष में स्वयं सेवकों को सिखाए गए आपदा प्रबंधन के गुर,कलेक्टर के निर्देश पर आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

नगर निगम के सभाकक्ष में स्वयं सेवकों को सिखाए गए
आपदा प्रबंधन के गुर,कलेक्टर के निर्देश पर आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
कटनी। राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये जिले में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के तहत नागरिक सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी क्रम में लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर बताने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर गुरूवार 15 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे नगर निगम के सभाकक्ष में दिये जा रहे प्रशिक्षण में आपात स्थिति में राहत एवं आपात- कालीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस पहले बैच में नगर निगम के सभी 45 वार्डों के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को ही दूसरे बैच में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कलेक्ट्रेट के नवीन सभा कक्ष में विद्युत विभाग, खादय विभाग, फायर विभाग, स्वास्थ विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि शुक्रवार 16 मई को तिलक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में पहले बैच में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तिलक महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय कटनी के एनएसएस आवेदकों को जबकि दूसरे बैच में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तिलक महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय कटनी के एनसीसी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा शनिवार 17 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर परिषद कैमोर में नगर परिषद विजयराघवगढ़ एवं कैमोर के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताते चलें कि कलेक्टर की विशेष मौजूदगी में नगर निगम आडिटोरियम में बीते बुधवार को पार्षदों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।