नागरिकों की सुरक्षा एवं कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने अनलाॅक के दौरान सोडियम हाईपोक्लोराइड घोल से लगातार किया जा रहा सैनेटाईजेशन का कार्य
नागरिकों की सुरक्षा एवं कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने अनलाॅक के दौरान सोडियम हाईपोक्लोराइड घोल से लगातार किया जा रहा सैनेटाईजेशन का कार्य
कटनी – अनलाॅक के दौरान बाजारों को खुलनें के दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के उद्धेश्य से जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशों के परिपालन एवं आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन के सैनेटाइजेशन अमले द्वारा नगर के विभिन्न रहवासी/सार्वजनिक स्थलों में रोजाना सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से छिडकाव किया जा रहा है। सैनेटाईजर प्रभारी अभिषेक बघेल एवं पंकज निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के प्रसार को समाप्त करनें हेतु आज जारी सेनेटाईजेशन अभियान के तहत नगर के विभिन्न स्थलों बाल गंगाधर तिलक वार्ड गली नम्बर 6 एवं 7 में ,पन्ना मोड स्थित मल्टी साई मंदिर के सामने, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित गहोई काॅलोनी ,शिवाजी नगर गली नम्बर 5, दुर्गा हाॅस्पिटल गली , सहित आर्दश कालोनी गली नम्बर 4 के विभिन्न स्थलों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव का कार्य किया गया। नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सायना कोविड केयर, नगरनिगम उपकार्यालय पंजाबी धर्मशाला, उपस्वास्थ्य केन्द्र माधवनगर सहित कृष्ण धाम काॅलोनी गली नंबर 1 से 3 तक सहित नगर के अन्य स्थलों मे सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव कराया जाकर स्थलों को विसंक्रमित करनें की कार्यवाही की गई।