काम प्राथमिकता के साथ समय सीमा पर पूरा होना चाहिए,स्लीमनाबाद में टनल कार्य की एनवीडीए वाइस चेयरमैन ने की समीक्षा, कहा शांति व सुरक्षा में कोई कोताही न हो

0

काम प्राथमिकता के साथ समय सीमा पर पूरा होना चाहिए,स्लीमनाबाद में टनल कार्य की एनवीडीए वाइस चेयरमैन ने की समीक्षा, कहा शांति व सुरक्षा में कोई कोताही न हो

कटनी- स्लीमनाबाद का नर्मदा टनल का कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में शामिल है। काम के लिए राशि की कोई कमी नहीं है, लेकिन टनल का काम प्राथमिकता के साथ समय सीमा पर पूरा होना चाहिए। बस्ती के क्षेत्र में होने वाले काम के दौरान हमें इस बात का ध्यान रखना है कि वहां पर रहने वालों की शांति व सुरक्षा में कोई कोताही न हो। टनल के काम में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन आईसीपी केशरी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। श्री केशरी ने कहा कि टनल का बस्ती की ओर होने वाला कार्य महत्वपूर्ण है और इसके लिए इस काम लगी दोनों मशीनों के बीच समन्वय स्थापित कराते हुए कार्य कराएं। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी मौजूद थे।
श्री केशरी ने स्लीमनाबाद बस्ती के अंदर होने वाले  टनल के कार्य, व्यवस्थाओं सहित अन्य जानकारी भी विभागीय अधिकारियों से ली। जिसमें बताया गया कि लगभग 20 दिन के अंदर टनल का कार्य बस्ती के नजदीक पहुंच जाएगा। बस्ती में जिनके घर पड़ रहे हैं, उनको दूसरे स्थान पर भेजने के साथ भोजन आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। जिसपर वाइस चेयरमैन श्री केशरी ने कहा कि बस्ती निवासियों को जनवरी माह के पहले सप्ताह तक हर हाल में रहने व भोजन आदि के लिए निर्धारित भुगतान करा दें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी ग्रामीणों को न हो। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी यहां पर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की जानकारी दी।
बस्ती के हिस्से में सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान
बैठक में नर्मदा घाटी परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि टनल निर्माण स्लीमनाबाद की जिस दूसरी बस्ती की ओर होना है, वहां पर रहने वालों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है। जिसपर वाइस चेयरमैन श्री केशरी ने निर्देश दिए कि जहां पर जिस स्थान पर लोगों को शिफ्ट कराया जा रहा है, वहां पर बिजली आदि की पूरी व्यवस्था करा दें। उन्होंने कहा कि, बस्ती के हिस्से में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। काम भले ही उस क्षेत्र में थोड़ा धीमा हो लेकिन असुरक्षा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। श्री केशरी ने कहा कि जिनके मकान डेमेज हों, उनको काम होने के बाद उसी स्थिति में बनाकर दें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों से बस्ती की ओर काम के दौरान ग्राउटिंग पहले से कराने और स्थानीय जनों को समझाने की बात कही। जिस पर वाइस चेयरमैन ने निर्देश दिए कि ग्राउटिंग को लेकर ग्रामीणों के बीच जाकर उनको समझाते हुए फायदा बताएं और यह भी बताएं कि जिनका नुकसान होगा, उसकी भरपाई भी की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में स्थानीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि टनल निर्माण क्षेत्र में यदि कोई नया काम हो रहा है तो उसमें फिलहाल रोक लगा दें। साथ ही वर्तमान स्थिति की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए ताकि सुधार कराने के समय परेशानी न हो।  इससे पहले नर्मदा घाटी प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक टनल को लेकर कराए गए कार्य और आगे की योजना की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व एनबीडीए सीई सहित अन्य अधिकारी के मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed