राठौर समाज के युवाओं ने विधायक सविते की बातों का किया कडा विरोध

0
राठौर समाज के युवाओं ने विधायक सविते की बातों का किया कडा विरोध
अनूपपुर। बुधवार को सर्किट हाउस में पहुंचे बालाघाट जिले के लॉजी विधानसभा के विधायक सपा विधाय किशोर सबिते एवं तेली साहू महासंगठन मंत्री जेपी साहू व तेली सामाज के प्रदेश अध्यक्ष रविकान्त साहू के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन कर जिले के राठौर समाज द्वारा उपजाति का विरोध करते हुए गलत बताया था, उसी तारतम्य में जिलेभर के राठौर समाज के युवा एकत्रित होकर उनका कडा विरोध कर कहा कि विधायक किशोर सविते के द्वारा अनूपपुर में दिये गए एक विवादित बयान को लेकर जिले के राठौर समाज के लोगो के द्वारा तीखी एवं कडी प्रतिक्रिया दी गई है, इस मामले को लेकर राठौर युवाओ में खासा आक्रोश है, मामले में राठौर समाज ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एक जनप्रतिनिधि के मुँह से जातिवाद की बात सुनना बेहद शर्मनाक है, ज्ञानेंद्र राठौर ने कहा आदिकाल से राठौर देश की रक्षा का  कार्य करते आ रहे है उसी कार्य को जारी रखते हुए राठौर समाज के लगभग 200 युवा सेना में है और देश के सीमाओं की रक्षा पूरी मुस्तैदी से कर रहै है, हमारे वर्ग के लोग कृषि कार्य मे भी लगे हुए हैं, हमारे पास जवान भी हैं और किसान भी हैं, हम क्या है ये हमारा कर्म तय करेगा।
विधायक को नही जानकारी
नगरपालिका के पूर्वाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि राठौर समाज जिला उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के लोगो की आर्थिक स्थिति पूर्व कमजोर थी एवं ज्यादातर लोग कृषि से जुडे थे, विकास के सामान अवसर उपलब्ध हो सके इसलिये 4 अगस्त 2003 को पिछडा वर्ग के क्र. 91 में राठौर जाति को सामान्य से अन्य पिछडा वर्ग में किया गया, विधायक ने हमारे अस्तित्व पर सवाल उठाया है, जिसकी मैं कडी निंदा करता हूँ, आयोजित कार्यक्रम में युवा मोर्चा के मंडल अध्य्क्ष अजय राठौर ने कहा विधायक को हमारे बारे में सटीक जानकारी नहीं है, पहले अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें फिर कोई बात बोलें, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मोर्चे के महामंत्री ओम प्रकाश, प्रभात राठौर, अश्वनी राठौर, राहुल राठौर, लोकमनी, भूपेंद्र, विजय राठौर, देवेंद्र, एवं सैकडो युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed