नागपुर से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी आ रहा था युवक , नागपुर पुलिस ने कटनी पुलिस की मदद से आरोपी कों किया गिरफ्तार , नागपुर ले गई पुलिस
नागपुर से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी आ रहा था युवक , नागपुर पुलिस ने कटनी पुलिस की मदद से आरोपी कों किया गिरफ्तार , नागपुर ले गई पुलिस
कटनी ॥ चोरी के आरोप में नागपुर की पुलिस ने कोतवाली पुलिस के मदद से कटनी के एक युवक कों गिरफ्तार किया है ! युवक के ऊपर नागपुर से चार पहिया वाहन शहित चोरी का अपराध पंजीबद्ध था जिसके बाद नागपुर पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए कटनी पुलिस की मदद ली ! इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार कटनी निवासी जावेद अहमद ने नागपुर से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी लाया था जिसकी शिकायत नागपुर पुलिस कों की गई ! मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कार कों लेकर कटनी गया है! जिसकी सूचना कटनी पुलिस कों दी गई है कोतवाली की मदद से चोरी के आरोपी कों कार शहित मिशन चौक से गिरफ्तार किया गया ! आरोपी कों गिरफ्तार कार पुलिस नागपुर ले गई ! इस संबन्ध में विस्तृत जानकारी के अनुसार नागपुर के गणेशपेठ थाना क्षेत्र में कटनी जिले के रहने वाले जावेद अहमद ने एक व्यक्ति को जहर खिला उसकी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी ले आया जिसकी सूचना कटनी कोतवाली पुलिस को लगते ही उसे गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी हुई कार बरामद की है । कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें नागपुर के गणेशपेठ थाने की पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि नागपुर के गनेशपेठ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को कटनी जिले के मिशन चौक निवासी जावेद अहमद ने ज़हर खिला उसकी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी ले आया जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस और नागपुर के गणेश पेठा थाने की पुलिस के साथ देररात मिशन चौक निवासी आरोपी जावेद अहमद को घेराबंदी कर हिरासत में लिया है और नागपुर पुलिस के हवाले किया … कोतवाली पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी जावेद अहमद अपने आप को ऑटो संघ का अध्यक्ष बताता है और पूर्व में भी आरोपी जावेद अहमद के खिलाफ मामला दर्ज है ।