12 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा, 15 नग बैटरी के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

0

12 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा, 15 नग बैटरी के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत चौकी सिलौडी ने जिओ कंपनी के टावर से 24 नग बैटरी की चोरी होने कि सूचना के चंद घंटो बाद ही चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार 06-07/10/24 कि दरमियानी रात को ग्राम सिलौडी राजा राय के खेत मे लगे जिओ कंपनी के टावर से 24 नग बैटरी की चोरी होने कि सूचना पर अपराध पंजीबद्द पर विवेचना मे लिया गया था. संदेह के आधार पर योगेश दिक्षित पिता ओंम प्रकाश दिक्षित निवासी ग्राम हरदी थाना उमरियापान से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई जिसने अपने साथी सतीश दुबे निवासी ग्राम इमलई के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपी योगेश दिक्षित पिता ओंम प्रकाश दिक्षित के कब्जे से पुलिस ने 15 नग बैटरी कीमती करीबन एक लाख तीस हजार रूपये की जब्त की है एवं अन्य आरोपी सतीश दुबे कि तलाश की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरेशिया प्रधान आऱक्षक मंगल विश्वकर्मा, अतुल शर्मा, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक धरमवीर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *